कैसे नहीं दोगे जमीन,देखते नहीं कि सड़कों पर उतरने लगे हैं युद्धक विमान
कि झीलों और समुंदरों की गहराइयों से मौसम की जमीं पर होने लगी है अग्निवर्षा
Tuesday, January 19, 2016
यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखे ख़त में रोहित ने लिखा था, दलित छात्रों को एडमिशन के वक़्त ही 'ज़हर' दे दिया जाय. 'हमारे जैसे छात्रों को इच्छा मृत्यु की इजाज़त मिले' रोहित वेमुला ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखी चिट्ठी में और क्या कहा था. BBC.IN
No comments:
Post a Comment