कैसे नहीं दोगे जमीन,देखते नहीं कि सड़कों पर उतरने लगे हैं युद्धक विमान
कि झीलों और समुंदरों की गहराइयों से मौसम की जमीं पर होने लगी है अग्निवर्षा
Friday, September 23, 2016
निखिल भारत बांगली उद्वस्तु समन्वय समिति के तत्वाधान में दिनेशपुर नगर में विश्व विख्यात कवि श्री असीम सरकार जी के द्वारा एक विशाल कवी गान का आयोजन किया गया। जिसमें नगर तथा आस पास से आये हज़ारो लोगो ने कार्यक्रम का आनंद उठाया ।
निखिल भारत बांगली उद्वस्तु समन्वय समिति के तत्वाधान में दिनेशपुर नगर में विश्व विख्यात कवि श्री असीम सरकार जी के द्वारा एक विशाल कवी गान का आयोजन किया गया। जिसमें नगर तथा आस पास से आये हज़ारो लोगो ने कार्यक्रम का आनंद उठाया ।
No comments:
Post a Comment