Sustain Humanity


Thursday, March 31, 2016

फासिस्ट ताकतों का बाप अब अमेरिका है तो मां इजराइल। नवउदारवाद के बच्चे और मसीहावृंद उन्हींकी संतानें हैं। फासिज्म का चेहरा सिर्फ संघ परिवार नहीं,अमेरिका और इजराइल भी उसमें शामिल हैं! पलाश विश्वास

फासिस्ट ताकतों का बाप अब अमेरिका है तो मां इजराइल।

नवउदारवाद के बच्चे और मसीहावृंद उन्हींकी संतानें हैं।

फासिज्म का चेहरा सिर्फ संघ परिवार नहीं,अमेरिका और इजराइल भी उसमें शामिल हैं!

पलाश विश्वास

फासिज्म का चेहरा सिर्फ संघ परिवार नहीं,अमेरिका और इजराइल भी उसमें शामिल हैं!

फासिज्म अब ग्लोबल आर्डर है और हिंदुत्व सिर्फ उसका एक अदद रंग है।

जाति उन्मूलन अनिवार्य है और इंसानियत का मुल्क बनाना बेहद जरुरी है तो देश दुनिया को जोड़े बिना हम अपने अपने द्वीपों में सही सलामत मारे जाने को नियतिबद्ध है और किसी मसीहा हमें मुक्ति नहीं दिला सकता जबतक हम खुद मुक्ति संग्राम में शामिल न हों।

मेरे पिता जमीनी कार्यकर्ता थे और जैसे हमारे पुरखों की फितरत थी कि किसी मसले या मुद्दे को लेकर उनकी प्रतिक्रिया त्वरित होती थी और वे सीधे सत्ता से भिड़ जाते थे।ब्रिटिश राज के दौरान यह बार बार हुआ।तमाम आदिवासी और किसान विद्रोहों का कुल किस्सा यही है।दमन के जरिये सत्ता ने ऐसे तमाम विद्रोहों को रफा दफा कर लिया।


मेरे पिता ढिमरी ब्लाक किसान विद्रोह के नेता भी थे,जो नैनीताल की तराई में लालकुंआ रेलवे जंक्शन के पास तराई के सभी किसानों और भूमिहीनों की जल जमीन जंगल की लड़ाई थी और उस आंदोलन का नतीजा दमन के मुकाबले बिखराव में हुआ।


हमारे पुरखे हमेशा हारते रहे और लड़ते रहे और हमेशा सत्ता जीतती रही और आभिजात आधिपात्य ने अंततः प्रकृति से जुडे़,कृषि से जुड़े तमाम समुदायों,नस्लों और इलाकों पर एकाधिकार कायम कर लिया।पहले लड़ाकों का दानवीकरण हुआ और आजादी के बाद वही सिलसिला जारी है।


हारने की ऐसी बुरी लत लगी है कि हम जीतने का ख्वाब भी नहीं देखते।


एकमुश्त अंबेडकरी और कम्युनिस्ट पिता जब तक जिंदा थे,तब तक राजनीतिक मतभेद के बावजूद हमारी उनसेमुख्य बहस इसीको लेकर होती रही कि अगर लड़ना ही तो रणनीति और तैयारी के साथ क्यों न लड़े।


स्वाध्याय के बूते जितना वे जानते थे,मैं देश दुनिया से जुड़ने की उनकी कोशिशों की वजह से हमेशा कुछ ज्यादा जानता रहा हूं और पिता जमीनी हकीकत के हवाले से मेरी हर दलील को किताबी कहकर खारिज कर दिया करते थे।


भाववादी तौर तरीके से बुनियादी बदलाव की किसी परिकल्पना के बिना हम कोई भी लड़ाई जीत नहीं सकते क्योंकि सत्ता के आभिजात्य वर्ग के पास सत्ता के अलावा राष्ट्र का समूचा सैन्य तंत्र है और दमन पर उतारु उसकी फौजें लोकतंत्र और संविधान, कानून के राज,नागरिक और मानवाधिकार की बात रही दूर,मनुष्यता और प्रकृति की परवाह भी नहीं करता।


अर्थशास्त्र पर एकाधिकार और राजनीतिक सत्ता के दम पर सत्ता वर्ग हर आंदोलन और प्रतिरोध को खत्म कर देता है।हम तमाम भावों और भाववादों,मिथकों और धर्मोन्माद,अस्मिताओं और प्रतीकों के अमूर्त संसार मुक्त बाजार का कार्निवाल के हिस्से ही हैं जहां हर चेहरा या तो कंबंध है या सिर्ऎप मुखौटा।


हकीकत की जमीन पर खड़े होने का न हमारा विवेक है और न साहस और मनुष्य हम नामवास्ते हैं और दरअसल हम रीढ़विहीन विचित्र प्रामी हैं,जिसकी सारी संवेदनाएं मरी हुई बासी सड़ी गली मछलियां हैं।


व्यवस्था और राष्ट्र में परिवर्तन का यह कोई प्रस्थानबिंदू हो ही नहीं सकता बशर्ते कि हममें से कुछ लोग जुनून की हद तक बिल्कुल मेरे पिता की तरह सत्ता और आभिजात्य के चक्रव्यूह को अकेले अभिमन्यु की तरह तोड़ने की कोशिश करते रहे।


पिछले दिनों देशभर के मित्रों से आमने सामने और फोन और दूसरे माध्यमों पर मेरी बहस का प्रस्थानबिंदू यही रहा है कि अब समस्याएं,मुद्दे और मसले स्थानीय नहीं हैं।राष्ट्रीय भी नहीं है।


सारी समस्याएं ग्लोबल है और उनके मुकाबले सारी दीवारे गिराकर मोर्चाबंदी करने की अगर हमारी तैयारी नहीं है तो बेहतर हो कि इसी लूटतंत्र का हिस्सा बनकर जितना चाहे उतना बटोर लें या बजरंगी बनकर मोक्ष प्राप्त कर लें।


हम जात और धर्म ही पूछते रहेंगे तो हमें याद रखना चाहिए क्रयशक्ति पर वर्चस्व जिनका है,उनकी न कोई जाति है और न उनका कोई धर्म है।


उन सबमें रिश्तेदारी है चाहे उनकी जाति कोई हो या धर्म कोई हो या नस्ल या देश कुछ भी हो।


हम पीड़ित उत्पीड़ित अछूत वंचित मारे जाने को अभिशप्त लोग ही जाति धर्म के नर्क में रोज रोज महाभारत जी रहे हैं और वे हर महाभारत न सिर्फ रच रहे हैं,बिना प्रतिरोध जीत रहे हैं और हमारे संसार में विधवा विलाप के अलावा कोई वसंत राग नहीं है और न बहार है।


हमारे हिस्से में कोई जन्नत नहीं है और हम सिर्फ कयामतों के वारिसान हैं जो कयामतों की विरासत के शरीक हैं और अपनी तबाही का सामान जुटाने के लिए घमासान कर रहे हैं।हम अपने बच्चों को बलि चढ़ाने वाले हैवान हैं।


पूंजीवाद के पतन के साथ साथ लोककल्याणकारी राज्य का अवसान हो गया है और मुक्तबाजारी अर्थव्यवस्था और राजनीति दोनों सट्टाबाजी की मुनाफावसूली में तब्दील है जबकि देश गैस चैंबर और मृत्यु उपत्यका ही नहीं,बल्कि एक अनंत कैसिनो है।


इस महान जुआघर में हमारी जानमाल,जल जंगल जमीन से लेकर पूरी कायनात दांव पर है और इंसानियत का कोई वजूद ही नहीं है।


यह अभूत पूर्व संकट है कि सत्तावर्ग ग्लोबल है और हिंदुत्व एजंडा की तरह उनका हर कार्यक्रम ग्लोबल है विश्व बैंक,अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और संयुक्त राष्ट्रसंघ से लेकर नोबेल पुरस्कार और यूनेस्को तक कुल किस्सा यही है।


जो विदेशी वित्तपोषित संस्थाएं है उनके कार्यकर्ता देश में नहीं विदेश से कार्य करती है तो हमारी सरकार और संसद का आधारक्षेत्र भी वाशिंगटन है।


हम किसी स्थानीय मोर्चे पर किलेबंदी से पाषाणकालीन हथियारों के दम पर जाति धर्म और नस्ल,भाषा और संस्कृति के गृहयुद्ध में निष्णात होकर वैश्विक सत्ता और वैश्विक सत्तावर्ग से लड़ ही नहीं सकते।


इसी वजह से हम हर जंग हारने के इतिहास की पुनरावृत्ति करते हैं बार बार और सत्ता से टकराने के बजाय आपस में कभी मंडल तोकभी कमंडल के नाम लड़ते हैं और लहुलुहान होते रहते हैं जबकि समस्याएं हमेशा जस की तस नहीं रहती,विकास दर और आंकड़ों,रेटिंग और तकनीक की तरह यूजर फ्रेंडली सशक्तीकरण समावेश और समरसता की आड़ में वे निरंतर जिटिल से जटिल होती रहती हैं।


संकट अभूतपूर्व है क्योंकि फासिज्म किसी एक देश का अंधराष्ट्रवाद नहीं है और यह एक वैश्विक तंत्र है,जिसकी पूरी संरचना मुक्तबाजार है।


फासिस्ट ताकतों का बाप अब अमेरिका है तो मां इजराइल।


नवउदारवाद के बच्चे और मसीहावृंद उन्हींकी संतानें हैं।


यह महज संदजोग नहीं है कि ट्रंप जो बकते हैं वह हमारे बजरंगी ब्रिगेड की किसी भी सिपाही या सिपाहसालार की मौलिक बकवास है और उसका सौंदर्यशास्त्र खुल्लमखुल्ला मनुस्मृति और रंग भेद दोनों हैं।


और फासिज्म से जुड़़े सारे संगठन विशुद्धतावादी नरसंहारी कि क्लाक्स क्लान है।


अब जैसे अमरीका ने कहा है कि परमाणु हथियारों और सामग्री की जिम्‍मेदारी से निगरानी करने में भारत की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ बैठक में अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा कि भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और प्रौद्योगिकी और ऊर्जा संबंधी अनेक मुद्दों पर अमरीका का सच्‍चा भागीदार है।


दूसरे विश्वयुद्ध के बाद अमेरिकी साम्राज्यवाद का आचरण और इतिहास देख लीजिये और भारत को अस्थिर करने वाली तमाम गतिविधियों की फाइलें निकाल लीजिये तो इस बयान का आशय समझ में आयेगा।बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में अमेरिकी सातवें नौसैनिक बेड़ा का मकसद भी भारत को इराक, अफगानिस्तान, वियतनाम,लातिन अमेरिका,सीरिया लीबिया जैसा कुछ बना देना ही था।


किसी कन्हैया के बयान पर हम सिखों के नरसंहार और गुजरात नरसंहार के अंतर को लेकर राष्ट्रीय विमर्श में शामिल हो जाते हैं बिना इसकी परवाह किये कि गुजरात नरसंहार और सिख संहार के सारे युद्ध अपराधी न सिर्फ छुट्टा घूम रहे हैं बल्कि वे देश और देश की जनता के भाग्य विधाता बन गये हैं जबकि पीड़ितों को न्याय अभी उसीतरह नहीं मिला जैसे भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों कि नियत पीढ़ी दर पीढ़ी विकलांग होते जाने की है और हम हरित क्रांति की कोख से पैदा इसी त्रासदी का विस्तार मनसेंटो साम्राज्य की ठेके पर खेती के जरिये करने जा रहे हैं जबकि हर साल तोक भाव से देशके कोने कोने में किसान आत्म हत्या करने को मजबूर हैं।


भारत में फासिज्म के मुकाबले के लिए भारत अमेरिका संबंध की विरासत को समझना बेहद जरुरी है  तो यह भी समझना अनिवार्य है कि फलीस्तीन का समर्थन करते रहने के बावजूद हमने फलस्तीन की कीमत पर इजराइल से प्रेम पिंगें किस अभिसार के लिए बढ़ा ली है।


भारतीय सत्ता से ही आपका मुकाबला नहीं है क्योंकि इस फासिस्ट सत्ता का प्राण पाखी उसीतरह अमेरिका और इजराइल में हैं जैसे हमारे तमाम आदरणीय राष्ट्रनेता अप्रवासी भारतीय हवा हवाई लख टकिया बूट सूट प्रजाति है,जिनके लिए भाड़ में जाये देश,बाड़ में जाये देश के लोग,विदेशी पूंजी और विदेशी हितों का अबाध प्रवाह बना रहे ताकि वे सुखीलाला की महाजनी के साथ साथ ब्रिटिश राज से तोहफे में मिली जमींदारियों और रियासतों का कारोबार लाशों के समंदर में और आसमान में भी जारी रख सकें।


अब इसे बी समझ लीजिये कि अमेरिका ने भारत की नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारपूर्ण रवैए की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गुरुवार को कहा कि परमाणु हथियार और परमाणु सामग्री के जिम्मेदार प्रबंधन में भारत को अति महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।


केरी ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में जहां हम देखते हैं कि कुछ ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं जिससे हथियारों की होड़ को तेज गति मिल सकती है तो ऐसे में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। हमने इस मसले को अन्य साझीदारों के समक्ष भी उठाया है। उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन कम करने में भारत की भूमिका की तारीफ की ।

केरी ने उम्मीद जताई कि शिखर सम्मेलन सभी देशों को विश्व के प्रति उनकी जिम्मेदारी और उनके द्वारा उठाए गए कदमों के परिणाम की बेहतर समझ पैदा करेगा। डोभाल ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका का संबंध नई ऊंचाइयों को छुएगा और इसे और मजबूती मिलेगी। भारत और अमेरिका के सामने कई समस्याएं एक जैसी हैं जैसे आतंकवाद, साइबर हमले और दोनों देश इससे निपटने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।  


कैरी ने कहा कि पेरिस में जलवायु समझौता कराने में भारत के नेतृत्‍व के लिए अमरीका विशेष रूप से आभारी है। अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि राष्‍ट्रपति ओबामा ने भारत के साथ संबंधों को इस शताब्‍दी का सबसे अहम संबंध बताया है, और उनके ऐसा कहने के पीछे कई कारण है। अमरीका के साथ सहयोग बढ़ने की आशा करते हुए श्री डोभाल ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद जैसी समस्‍याओं से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे।


इस जलवायु विमर्श का हश्र हम बढ़ते हुए तापमान,बदलते मौसम के कयामती मंजर में पिघलते हुए ग्लेशियरों के साथ क्या समझते सुनामियों भूकंपों से बार बार घिरकर,तबाह होतर भी समझ नहीं पा रहे हैं और न इनसे निपटने की हमारी कोई इच्छा शक्ति है।

ANIVerified account@ANI_news

#WATCH: Statements by U.S. Secretary of State John Kerry and NSA Ajit Doval after their meeting in Washington.





टी 20विश्वकप सेमीफाइनल जो सो हारे,अब मैच फिक्सिंग की काली छाया ने आईपीएल की याद दिलायी एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास हस्तक्षेप


टी 20विश्वकप सेमीफाइनल  जो सो हारे,अब मैच फिक्सिंग की काली छाया ने आईपीएल की याद दिलायी

एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास हस्तक्षेप
भारत सेमीफाइनल हारकर विश्वकप टी 20 से बाहर हो गया।वेस्ट इंडीज ने गेल के आउट होने के बावजूद मजे मजे में फाइनल में पहुंच गया।जबकि वेस्टइंडीज की महिला टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है।बेहतर खेलने वाले की जीत जायज है।यहां तक तो ठीक है लेकिन जिस तरह कप्तान धोनी ने मैच हारने के तत्काल बाद इस मैच की आईपीएल मैच से तुलना कर दी,उससे मैच फिक्सिंग का शक गहराने लगा है।वैसे भी इस मैच पर सट्टा काफी लगा है और आईपीएल में मैच फिक्सिंग अब संस्थागत हैं।दोनों टीमों में आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी हैं,जो पहले से विवादों के घेरे में हैं।

आईपीेल सर्कस की तुलना विश्वकप मैच से करने की भारतीय कप्तान की यह हरकत नागवार लग रही है क्योंकि यह राष्ट्रीयटीम थी कोई नीलामी में खरीदे गये रंग बिरंगी पेशेवर तमाशाई खिलाड़ियों की फ्रेंचायजी टीम नहीं।

टीम के चयन में जेनुइन गेंदबाजी की उपेक्षा भी हुई जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।गेंदबाजों के इस्तेमाल के लिए मशहूर धोनी उसीतरह नाकाम हुए जैसे बल्लेबाज धोनी।आईपीएल मामले से बरी धोनी की कारगुजारी समझने की जरुरत है कयोंकि टीम के चयन में तमाम आरोप लगे हैं और राजनीतिक हस्तक्षेप है।

गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉ़न दाऊद इब्राहिम की भविष्यवाणी की हुई है कि भारत टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हरा देगा। डॉन की इसी भविष्यवाणी पर उसका सट्टा बाजार गर्म हो उठा है। जहां भारत और पाकिस्तान के पिछले मैच पर 2500 करोड़ का सट्टा लगा था वहीं भारत और वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल मैच पर 4000 करोड़ का सट्टा लगने के आसार हैं।यह रकम इतनी बड़ी है कि हार जीत से बहुत कुछ न्यारा वारा होने के आसार है।  

जैसे अंतिम ओवर विराट कोहली से कराने का दांव समझ से बाहर है क्योंकि नियमित गेंदबाजों के ओवर अभी बाकी थे।इसके अलावा खुद को प्रमोट करने के बावजूद धोनी उतने आक्रामक नहीं थे और न बड़ा स्कोर करने की कोई गरज कोहली के अलावा किसी और खिलाड़ी का जज्बा बनकर दिखी।

जिस पिच पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी चौके छक्के की बहार दिखाकर भारत के स्कोर को पार किया,उसी पिच पर भारत की ओर से सिर्फ दो ही छक्के लगे।
गेम ठहर गया तो भी विकेट हाथ में रहने के बावजूद रैना,पांड्या या जडेजा जैसे हिटर को आजमाने की तरकीब नहीं सोची गयी।

गौरतलब है कि लैंडल सिमंस की अगुवाई में अपने बल्लेबाजों के आक्रामक और जुझारू प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने आज भारत को बेहद रोमांचक मुकाबले में सात विकेट से हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा।
 
पूर्व चैम्पियन कैरेबियाई टीम ने जीत के लिए 194 रन का मुश्किल लक्ष्य 19.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिमंस ने 51 गेंद में सात चौकों और पांच गगनभेदी छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाएजबकि आंद्रे रसेल 20 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। इससे पहले जानसन चाल्र्स ने 36 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों के साथ 52 रन बनाए।
 
इससे पहले विराट कोहली के 47 गेंद में 89 रन की मदद से 2007 के चैम्पियन भारत ने दो विकेट पर 192 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के आखिरी सुपर 10 मैच में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।
 
कोहली और गेल का मुकाबला करार दिए जा रहे इस सेमीफाइनल में बाजी कैरेबियाई बल्लेबाजों ने मारी। गेल दूसरे ही ओवर में विकेट गंवा बैठे थे लेकिन उनकी टीम ने हार नहीं मानी और खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय दर्शकों के सामने संयम खोये बिना कठिन लक्ष्य को हासिल किया। तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन पर होने वाले फाइनल में कैरेबियाई टीम इंग्लैंड से खेलेगी।
 

-- 
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

भगतसिंह का मानना था कि देश का अर्थ कोई काग़ज़ी नक्शा नहीं। देश को मातृभूमि या पितृभूमि कहने का अर्थ कोई हवाई सोच नहीं है। माँ या पिता वे होते हैं जो बच्चे को भोजन, वस्त्र और शरण देते हैं। ऐसे में देश और देशभक्ति का अर्थ क्या है? देश के सच्चे माँ और पिता कौन हैं? वे जो देश को रोटी, कपड़ा और मकान मुहैया कराते हैं। ये लोग हैं इस देश के 84 करोड़ मज़दूर, मध्यवर्ग और ग़रीब किसान जो कि महँगाई, बेरोज़गारी, सूखे, अम्बानियों-अदानियों की लूट और सरकारी दमन का शिकार हो आत्महत्याएँ करने को मजबूर हैं। ये वे लोग हैं जो देश में सुई से लेकर जहाज़ तक बना रहे हैं। अगर ‘देश’, ‘राष्ट्र’, ‘भारत माता’, ‘हिन्द’, ‘भारत’ जैसे विशाल शब्दों का कोई सच्चा अर्थ है, तो वह ये ही लोग हैं! भगतसिंह का मानना था की देश का अर्थ ये ही मज़दूर, आम मेहनती लोग और किसान हैं। ऐसे में देशभक्ति का अर्थ क्या हुआ? यह कि इस अन्नदाता, वस्त्रदाता, शरणदाता आबादी को ग़रीबी, बेरोज़गारी, महँगाई और पूँजीपतियों की गुलामी से मुक्ति मिले। शहीदे-आज़म भगतसिंह ने इसीलिए कहा था कि हमारे लिए आज़ादी का मतलब केवल अंग्रेज़ों से आज़ादी नहीं है, बल्कि इस देश के मज़दूरों

भगतसिंह का मानना था कि देश का अर्थ कोई काग़ज़ी नक्शा नहीं। देश को मातृभूमि या पितृभूमि कहने का अर्थ कोई हवाई सोच नहीं है। माँ या पिता वे होते हैं जो बच्चे को भोजन, वस्त्र और शरण देते हैं। ऐसे में देश और देशभक्ति का अर्थ क्या है? देश के सच्चे माँ और पिता कौन हैं? वे जो देश को रोटी, कपड़ा और मकान मुहैया कराते हैं। ये लोग हैं इस देश के 84 करोड़ मज़दूर, मध्यवर्ग और ग़रीब किसान जो कि महँगाई, बेरोज़गारी, सूखे, अम्बानियों-अदानियों की लूट और सरकारी दमन का शिकार हो आत्महत्याएँ करने को मजबूर हैं। ये वे लोग हैं जो देश में सुई से लेकर जहाज़ तक बना रहे हैं। अगर 'देश', 'राष्ट्र', 'भारत माता', 'हिन्द', 'भारत' जैसे विशाल शब्दों का कोई सच्चा अर्थ है, तो वह ये ही लोग हैं! भगतसिंह का मानना था की देश का अर्थ ये ही मज़दूर, आम मेहनती लोग और किसान हैं। ऐसे में देशभक्ति का अर्थ क्या हुआ? यह कि इस अन्नदाता, वस्त्रदाता, शरणदाता आबादी को ग़रीबी, बेरोज़गारी, महँगाई और पूँजीपतियों की गुलामी से मुक्ति मिले। शहीदे-आज़म भगतसिंह ने इसीलिए कहा था कि हमारे लिए आज़ादी का मतलब केवल अंग्रेज़ों से आज़ादी नहीं है, बल्कि इस देश के मज़दूरों और किसानों को हर प्रकार की लूट और शोषण से आज़ादी दिलाना है। 

संघ परिवार व मोदी के "राष्‍ट्रवाद" की नौटंकी 

आज पूरे देश में कुछ ताक़तें देशभक्ति और राष्ट्रवाद की ठेकेदार बने हुई हैं। ये देशभक्ति की नयी परिभाषा रच रही हैं। इनके अनुसार, जो मोदी सरकार और आर.एस.एस. की आलोचना करे, वह देशद्रोही है। लेकिन दोस्तो ज़रा सोचिये कि भाजपा और संघ परिवार के ये लोग देशभक्ति के ठेकेदार कब से बन गये? क्या आपको याद है कि भाजपा के मन्त्रियों ने कारगिल युद्ध के बाद मारे गये भारतीय सैनिकों के लिए ताबूत की ख़रीद में भी घोटाला कर दिया था? क्या आप भूल गये कि सेना के लिए ख़रीद में दलाली और रिश्वत खाते हुए भाजपा के अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण पकड़े गये थे? क्या आपको याद नहीं कि भाजपा के एक नेता दिलीप सिंह जूदेव कैमरा पर रिश्वत लेकर यह बोलते हुए पकड़े गये थे कि 'पैसा खुदा नहीं तो खुदा से कम भी नहीं!' क्या आपको याद नहीं है कि भाजपा की सरकार ने देश में पहली बार सरकारी नौकरियों को ख़त्म करने के लिए विनिवेश मन्त्रलय बनाया था? क्या हम भूल सकते हैं कि 1925 में अपनी स्थापना से 1947 में आज़ादी मिलने तक आर.एस.एस. ने हमेशा आज़ादी की लड़ाई विरोध किया था और इनके नेताओं ने भगतसिंह की शहादत को 'बेकार की कुर्बानी' बताया था? क्या आप भूल सकते हैं कि जिस समय भगतसिंह और उनके साथी अंग्रेज़ी हुकूमत से फाँसी की बजाय गोली मारे जाने की माँग करते हुए शहादत को गले लगा रहे थे, उस समय हिन्दू महासभा के सावरकर अण्डमान जेल से अंग्रेज़ी सरकार से माफ़ी माँगते हुए और कभी भी अंग्रेज़ों के विरुद्ध कोई गतिविधि न करने का वायदा करते हुए माप़फ़ीनामे पर माफ़ीनामे लिख रहे थे? क्या आपको पता है कि 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में जब देश के नौजवान उतर पड़े थे, तो अटलबिहारी वाजपेयी ने आन्दोलन में शामिल लोगों की मुखबिरी अंग्रेज़ों से की थी? आज़ादी के बाद जब कांग्रेस की इन्दिरा गाँधी की सरकार ने नौजवानों और मज़दूरों के आन्दोलन को दबाने के लिए एमरजेंसी लगायी तो आर.एस.एस. के नेता देवरस इन्दिरा गाँधी के नाम मा(फ़ीनामा लिख रहे थे और उन्हें देवीतुल्य बता रहे थे? क्या आपको पता है कि मोदी सरकार ने अपने दो बजटों में देश के 5 फीसदी अमीर लोगों के लिए नीतियाँ बनाते हुए टाटाओं, बिड़लाओं, अम्बानियों, अदानियों को पिछले दस साल में दी गयी 42 लाख करोड़ रुपये की कर माफी को जारी रखा है? वह भी उस समय जब देश में पिछले दो वर्षों में कर्ज़ तले दबकर लाखों ग़रीब किसानों ने आत्महत्याएँ की हैं? क्या आपको पता है कि मोदी सरकार ने शिक्षा के ख़र्च को आधा कर दिया है जिससे कि स्कूलों और कॉलेजों की फीसें इतनी बढ़ जायेंगी कि आप और हम अपने बच्चों को उसमें पढ़ाने का सपना भी नहीं देख पायेंगे? खाने के सामान पर सब्सिडी को मोदी सरकार ने लगभग 10,000 करोड़ रुपया कम कर दिया है; स्वास्थ्य व परिवार कल्याण पर करीब 6000 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है, यानी आपको अब सरकारी अस्पताल में दवा और इलाज पहले से दुगुना महँगा मिलेगा; बड़ी-बड़ी देशी-विदेशी कम्पनियों का 1.14 लाख करोड़ रुपये का बैंक कर्ज सरकार ने माफ़ कर दिया है और दूसरी तरफ़ हमारी जेब पर डकैती डालते हुए सारे अप्रत्यक्ष कर बढ़ा दिये गये हैं, जिससे की महँगाई तेज़ी से बढ़ी है; अम्बानियों-अदानियों का 70,000 करोड़ रुपये का पेण्डिंग टैक्स भी माफ़ कर दिया गया है; दूसरी तरफ़ मोदी की "देशभक्त सरकार" ने खाने के सामानों में वायदा कारोबार की इजाज़त देकर सट्टेबाज़ी के दरवाज़े खोल दिये हैं, जिसके कारण दाल 170 रुपया किलो बिक रही है! छोटे व्यापारियों की पार्टी कहलाने वाली भाजपा ने खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की इजाज़त देकर सारे छोटे उद्यमों को तबाह करने का रास्ता खोल दिया है; यहाँ तक कि इन्होंने रक्षा क्षेत्र तक में विदेशियों को घुसने की इजाज़त दे दी है! ये ही लोग पहले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध की नौटंकी कर रहे थे क्योंकि इन्हें मध्यवर्ग का वोट चाहिए था। क्या यही है देशभक्ति? क्या यही है राष्ट्रवाद? 

सच्चे देशभक्तों को याद करो! नकली "देशभक्तों" की असलियत को पहचानो! 

खुद सोचिये भाइयो और बहनो! कहीं 'देशभक्ति', 'राष्ट्रवाद', 'भारत माता' का शोर मचाकर संघ परिवार और मोदी सरकार देश से ग़द्दारी करने के अपने पुराने इतिहास और जनता के ख़ि‍लाफ़ टाटा-बिड़ला-अम्बानी की दलाली करने की अपनी असलियत को ढँकने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं? कहीं ये असली मुद्दों से हमारा ध्यान भटकाने के लिए ये हल्ला तो नहीं मचा रहे हैं? कहीं संघ परिवार और मोदी सरकार इस शोर में महँगाई दूर करने, बेरोज़गारी से आज़ादी दिलाने, सभी खातों में 15 लाख रुपये डालने आदि के वायदे को भुला तो नहीं देना चाहते? सीधे कहें तो अपने आप से पूछिये भाइयो और बहनो-क्या आपको बेवकूफ़ तो नहीं बनाया जा रहा है? सोचिये! आपके असली दुश्मन कौन हैं? इस नफ़रत की सोच से अलग हटकर, ठहरकर एक बार सोचिये कि 2 लाख करोड़ रुपये का व्यापम घोटाला करने वाले, घोटाले के 50 गवाहों की हत्याएँ करवाने वाले, विधानसभा में बैठकर पोर्न वीडियो देखने वाले, विजय माल्या और ललित मोदी जैसों को देश से भगाने में मदद करने वाले देशभक्ति और राष्ट्रवाद का ढोंग करके आपकी जेब पर डाका और घर में सेंध तो नहीं लगा रहे? कहीं ये 'बाँटो और राज करो' की अंग्रेज़ों की नीति हमारे ऊपर तो नहीं लागू कर रहे ताकि हम अपने असली दुश्मनों को पहचान कर, जाति-धर्म के झगड़े छोड़कर एकजुट न हो जाएँ? सोचिये साथियो, वरना कल बहुत देर हो जायेगी! जो आग ये लगा रहे हैं, उसमें हमारे घर, हमारे लोग भी झुलसेंगे। इसलिए सोचिये! 

क्रान्तिकारी अभिवादन के साथ, 

फ़ासीवाद का एक इलाज – इंक़लाब ज़ि‍न्दाबाद! 

नौजवान भारत सभा 

बिगुल मज़दूर दस्ता 

युनिवर्सिटी कम्युनिटी फॉर डेमोक्रसी एण्ड इक्वॉलिटी (यूसीडीई) 
http://naubhas.in/archives/574
सच्चे देशभक्तों को याद करो! नकली "देशभक्तों" की असलियत को पहचानो! - नौजवान भारत सभा
naubhas.in
इस नफ़रत की सोच से अलग हटकर, ठहरकर एक बार सोचिये कि 2 लाख करोड़ रुपये का व्यापम घोटाला करने वाले, घोट...

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

CPI(M) Delegation Meets Chairperson National Commission for Minorities


CPI(M) Delegation Meets Chairperson National Commission for Minorities



CP(M) Delegation Meets Chairperson, National Commission for Minorities



Shri Naseem Ahmad, Chairperson of the National Commission for Minorities,
received a memorandum from Brinda Karat (member Polit Bureau, CPI(M), Nathu
Prashad (CPI(M) Delhi State Secretariat member) and Ram Pal (CPI(M) Delhi
State Committee member) in connection with the assault on three Muslim
students in Ramesh Enclave when they faced violence and threats and were
made to chant Mata ki Jai/ Bharat Mata ki Jai slogans. (Memo attached) This
was given after a meeting with the victims by a  delegation of the CPI(M)
yesterday.



Shri Naseem Ahmad expressed concern over the incident and assured that
appropriate action would be taken.







(Hari Singh Kang)

For CPI(M) Central Committee office

----------------------------------------------------------------------------
-------------

Memorandum



Honble Chairperson Shri Naseem Ahmad and members of the Commission,



This is to draw your attention and request your intervention in the shocking
case of attack on three young Muslim men, Dilkush, Naeem and Ajmal, all
students in a local Madrassa in Ramesh Enclave, Delhi. They were assaulted
by a gang of five men who coerced them to shout slogans like Mata ki
Jai/Bharat Mata ki Jai. All three of them were badly beaten, one of them,
Dilkush suffered serious fractures.



A delegation of the Delhi State Committee, CPI(M) had met the three injured
students yesterday. This is clearly a hate crime motivated by hostility
towards minorities. The atmosphere created by leaders of the ruling party at
the Centre at different levels is the context in which such crimes are
occurring.



However the FIR copy given to the victims, does not include any clauses
connected with communal violence. On the contrary an effort is being made to
whitewash this aspect as it has wider ramifications and to reduce the crime
to a "personal dispute."



The students are all from very poor families in Bihar who have come here to
study. They are traumatized and in a state of fear.



It is essential that they are provided immediate compensation. However
neither the Delhi Government nor the Central Government has taken any notice
of this serious case in the capital of the country. This is a case which
directly relates to an assault on minorities and therefore is within the
mandate of the Minorities Commission. We request you to immediately
intervene and take appropriate action.



Thanking you,



Yours sincerely,



Sd/-

Brinda Karat                  Nathu Prashad                        Ram Pal

Member, Polit Bureau     Member, State Secretariat             Member, Delhi

CPI(M)                           Delhi State Committee         State
Committee

                                      CPI(M)
CPI(M)

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Film Makers, Writers, Cultural Personalities and Activists Demand Release of Deba Ranjan Sarangi

Film Makers, Writers, Cultural Personalities and Activists Demand Release of Deba Ranjan Sarangi


Dear friends,

I am enclosing the list of endorsements I have received so far. Please send further endorsements to Kamayani. Her email id is:  kamayni@gmail.com 

Any further endorsements must reach her tonight, so that she can organise all endorsements properly and send it to us by tomorrow 7 pm. The idea is to release it in different parts of the country by April 2nd morning in a decentralised manner. You are welcome to use your press contacts and social media platforms once you get the final list of endorsementstomorrow night. Translations of the text in regional languages are also needed.

If there are any corrections on the endorsements or any names which are left out from this list, please inform Kamayani.

I express my sincere thanks to all of you for the overwhelming support to release of Debaranjan Sarangi.  The endorsements I have received so far are:

1.       Arundhati Roy , Writer

2.       Aruna Roy

3.       Mani Shankar Aiyar , RajyaSabha Member , Former Union Cabinet Minister

4.       Mallika Sarabhai , Padma Bhushan Award Winner, Dancer, Actress

5.       AnandPatwardhan , Film Maker

6.       TeestaSetalvad , Journalist & Human Rights Activist ,Mumbai

7.       Prof. Ram Puniyani, Writer ,Mumbai

8.       JavedAnand , Journalist ,Editor , Communalism Combat

9.       SandeepPandey , Human Rights activist , Magsasay award winner, Lucknow

10.   Sanjay Kak, Film Maker ,New Delhi

11.   Kedar Mishra , Writer , Art Critic , Odisha

12.   Prof. Anjali Monteiro ,Film Maker

13.   Prof. Uma Chakravarti , Academician

14.   Prof. K P Jayasankar ,Film Maker

15.   PankajButalia , Film Maker

16.   Rajeev Ravi , Camera Person , Feature Film Director

17.   Rahul Roy , Film Maker

18.   Vinod Raja , Documentary Film Maker

19.   Rakesh Sharma , Film Maker

20.   Amar Kanwar , Film Maker

21.   Dunu Roy , Researcher

22.   Sadanand Menon ,Writer

23.   Nityanand Jayaraman, writer, social activist, Chennai

24.   Gabriele Dietrich , National Alliance of People's Movement , Madurai

25.   DeepaDhanraj , Documentary Film Director

26.   Ajith Kumar , National Award winning Editor

27.   Dr. Mira Shiva , Health Activist

28.   Biju Toppo , Camera Person

29.   Navroze Contractor , Camera Person

30.   P Baburaj , Film Maker

31.   SreemithSekhar ,  Film Maker, Calicut

32.   Meghnath , Film Maker

33.   GeetaSeshu, Journalist , Mumbai

34.   ArundhatiDhuru ,Activist,Lucknow

35.   Ashok Chowdhury, NFFPM

36.   Kumar Prashant ,Chairman ,Gandhi Peace foundation,New Delhi

37.   Leo Saldanha , Researcher,Environmental Activist , ESG

38.   MadhumitaDutta , Activist- Researcher,Chennai

39.   ShripadDharmadhikary ,Researcher,ManthanAdhyayan Kendra

40.   C R Neelakandan , Writer ,Social Activist , NAPM

41.   Nicholas Barla

42.   Ajay Kumar Singh, Human Rights Activist, Odisha

43.   Sandeep Kumar Pattnaik

44.   Abhishek Kumar Dash

45.   ChandranathDani , Advocate ,Odisha

46.   Goldy George , Researcher , Dalit Activist

47.   EnakshiGanguly , Co-director, HAQ Centre for Child Rights ,New Delhi

48.   Irfan Engineer , CSSS

49.   Ovais Sultan Khan , Activist

50.   Fr. Cedric Prakash SJ, Human Rights Activist ,Ahemdabad

51.   Harsh Kapoor ,SACW

52.   Binu Mathew , Editor, Countercurrents

53.   Jose Kavi , Editor , Matters India

54.   NiveditaMenon , JNU , New Delhi

55.   Jagadish G Chandra , New Socialist Alternative

56.   Amudhan R P , Film Maker

57.   KritikaAgarwal , Camera Person

58.   Joe Athialy , New Delhi

59.   Benny Kuruvilla , Researcher , New Delhi

60.   A K Ramakrishnan , Professor , JNU , New Delhi

61.   PushpaAchanta , Journalist & Writer , Bangalore

62.   Benny Benedict , VIBGYOR International Film Festival

63.   Deme Oram , Tribal Activist , Sundargarh , Odhisha

64.   TapanPadhi , President, Mission Justice

65.   Razi , Film Director , Designer

66.   V S Roy David , National Adivasi Alliance

67.   Ananyaa Gaur , Musician

68.   SudhirPatnaik ,Writer, Editor, Odisha

69.   Wilfred D'costa , INSAF

70.   Adv. Kamayani Bali Mahabal, Activist

71.   SoumyaDutta, Bharat Jan VigyanJatha& India Climate Justice

72.   K P Sasi , Film Maker, Activist

73.   Vini Varghese , Assistant Director, Documentary Films

74.   PradeepEsteves, Activist, Context India

75.   Dr.NeshatQuaiser , Associate Professor , JamiaMilliaIslamia , New Delhi

76.   Shamsul Islam

77.   NeelimaShrama

78.   VibhutiNarainRai , Writer

79.   Ramesh Kamble , University of Mumbai

80.   Prof .ArvindSivaramakrishnan

81.   Karuna D.W., Researcher Chennai

82.   Arun Khote, PMARC

83.   Charul Bharwada, Artist n Researcher, Ahmedabad

84.   Vinay Mahajan, Artist n Researcher, Ahmedabad

85.   Mahi Pal Singh , Editor, The Radical Humanist , Former National Secretary PUCL

86.   Sharmila , IIT Bombay

87.   Rosemary Viswanath

88.   Ishwarbhai Prajapati

89.   Sultana Kamal, Human rights activist, Bangladesh

90.   Aklima Ferdows Lisa , Assistant Coordinator , Ain o Salish Kendra (ASK)

91.   Vasanthi Raman , Social Scientist and activist , New Delhi

92.    Firdaus Ahmed

93.   Achyut Yagnik , Writer and Social Activist

94.   Ashok Shrimali , Secretary General mines mineral & People

95.   Meera Velayudhan , Researcher

96.   Virginius Xaxa

Film Makers, Writers, Cultural Personalities and Activists Demand Release of Deba Ranjan Sarangi

 

We the undersigned film makers, writers, professionals in the area of art & culture, academics, activists and social organisations are deeply shocked to hear about the arrest of independent documentary film maker, writer and human rights activist Deba Ranjan Sarangi.  We  strongly condemn the arrest view it as part of an overall strategy of the Indian State to curb  freedom of speech, freedom of expression of artists, writers, film makers and cultural personalities. We also condemn it in the  context of the overall suppression of dissent and suppression of human rights defenders in the era of strong facilitation of the forces of communalism and globalisation by the Indian State  and in particular, by the Odisha government.

 

Deba Ranjan Sarangi was arrested on March 18, 2016, by plainclothes policemen from the Kucheipadar village of Rayagada District, Odisha. Debaranjan was in Kucheipadar to attend a funderal ceremony of one of his friend's  father. He was arrested with a non-bailable warrant issued by the court of JMFC, Kashippur in pursuance of a case registered in Tikri police station of Rayagada district in 2005,  when Debaranjan was actively involved in the struggle of the Adivasis in Kashipur to protect their lands from the invasion of the bauxite mining companies.

 

Deba Ranjan Sarangi has been a consistent and passionate voice against injustice both within and outside Odisha. As a writer, film maker and human rights activist, he has highlighted and critiqued policies of destructive development, unbridled mining practices, displacement, police impunity, atrocities on Dalits, Adivasi issues , growth of communal fascism in Odisha, violence on women and farmers' suicide in the context of acute agrarian.

 

As per the reports, Deba Ranjan Sarangi was detained at Jaraguda police station for interrogation. It is learnt that Tikiri police arrested him in an old case warrant with GR case no: 12 of 2005 under Sections 147,148 and 506 of Indian Penal Code. HRDA has been informed that the case is related to a protest and agitation against Utkal Alumunia Company in Kashipur block of Raigada district which took place in the year of 2005. During that period a non-bailable warrant was issued against the defender under section 506 of IPC which is apparently being executed now after a gap of 11 years. If the police machinery was really convinced about these fabricated cases on Deba Ranjan Saragi, there was no need to take 11 years to arrest him, since Debaranjan was active as a film maker and a writer during the entire period.

 

Writer and documentary film maker Deba Ranjan Sarangi who has spent his precious time for the struggles of Adivasis in Odisha is also a member of Ganantrik Adhilkar Surakya Sangathan (GASS). His films include: 1. At the Crossroads, 2. The Conflict: Whose Loss Whose Gain, 3. From hindu to Hindutva, 4. Visit to Basaguda.

We the undersigned hereby strongly reiterate that it is not possible to silence the voice of dissent, the expressions of our conscience or even the reporting of facts by intimidation, imprisonment or through fabricated cases. We remind the authorities that the arrest of Debaranjan Saragi is a clear violation of Articles 14, 19, 21 and 22 enshrined in the Indian Constitution in defense of freedom of speech, freedom of expression and human rights. Authorities have also violated the safeguards mandated by the Supreme Court in various decisions regarding the arrest of an individual.  Such arrests are not only undermining Indian democracy, but also the flourishing growth of all artistic creativity. Deba Ranjan has been put behind bars because he had the courage to show what he witnessed to the world through his expressions of film making, writing and speech. He is neither a Maoist nor a terrorist. We call upon the Odisha government to address the issues raised by the human rights defenders in the State of Odisha rather than imprisoning them and crushing the voices of film makers. We call upon the Odisha government to desist from such disgraceful attempts of  violating the Indian Constitution and Indian democracy.

 

Therefore we demand the immediate release of Debaranjan Sarangi and an immediate dropping of all false charges against him. We also  appeal to the civil society to circulate this information widely within your reach.


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Companies (Accounting Standards) Amendment Rules, 2016


Companies (Accounting Standards) Amendment Rules, 2016

In exercise of the powers conferred by clause (a) of sub-section (1) of section 642 of the Companies Act, 1956 (1 of 1956) read with section 210A and sub-section (3C) of section 211 and of the said Act, the Central Government, in consultation with National Advisory Committee on Accounting Standards.

Click here to Access the Companies (Accounting Standards) Amendment Rules, 2016

Also read, Companies (Removal of Difficulties) First Order, 2016

Companies (Indian Accounting Standards) Amendment Rules, 2016

In Exercise of the powers conferred by section 133 read with section 469 of the Companies Act, 2013 (18 0f 2013) and sub-section(1) of section 210A of the Companies Act, 1956(1 off 1956), the Central Government, in consultation with National Advisory Committee on Accounting Standards.

Click here to access Companies (Indian Accounting Standards) Amendment Rules, 2015.

Also read, Companies (Removal of Difficulties) 2nd Order, 2016

Thank You!!

Team, Corporate Law Reporter!!!

-------------------------------------------------------------------------------------------------
Getting confused with so many changes in Companies Act, 2013?

Access the entire Companies Act, 2013 i.e. all sections and updated text of all Rules, Notifications, Circulars and Orders under the relevant section updated on a real time basis.


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Ten workers killed in PPP Model disaster in Kolkata to expose the smartness of digital development under Promoter Mafia Builder Raj! Excalibur Stevens Biswas HASTAKSHEP

Ten workers killed in PPP Model disaster in Kolkata  to expose the smartness of digital development under Promoter Mafia Builder Raj!

Excalibur Stevens Biswas HASTAKSHEP

Rescue work gets underway after the Vivekananda Road flyover in Kolkata collapsed on Thursday. Photo: ANI

Rescue work gets underway after the Vivekananda Road flyover in Kolkata collapsed on Thursday. Photo: ANI


PPP model infrastucture collapsed in Kolkata,Ten feared to be death and One Hundred Fifty left trapped under the debris,under the under construction flyover ion the most crowded central Kolkata.


It exposes the nexus between different government agencies and promoter builder mafia raj which captured every metro and other cities in Smart Digital India!


One girder of the Vivekananda Road flyover near the old Ganesh Talkies collapsed and several vehicles are feared to be trapped underneath.All the dead persons are the workers!


An under-construction flyover has collapsed in North Kolkata near Ganesh Talkies (Girish Park), and at least ten people are feared dead. Rescue operations are underway. Mamata Banerjee is on her way to Kolkata.


The location of the bridge is in a densely populated locality in BaraBazar.


Rescue operations are currently underway and eye-witnesses at the site feared at least a 100 people could be trapped under debris.


Eyewitness said they heard a loud explosion and then a crashing sound. A cloud of smoke emerged from the collapse.


Visuals emerging from the location show huge amounts of tangled metal and concrete. There was also a fire reported under the bridge. The fire has been linked to fuel tanks that were under the bridge. Fire officials speaking to NDTV say that the fire sparked from the spilled fuel.


Official confirmation about casualties and injuries is yet to be received. However, PTI has reported one casualty in the accident.


Minister for Disaster Management Javed Khan said that about 20 to 35 people are injured in the collapse. He, however, couldn't confirm the number of deaths.


A disaster management team is on the spot.


2:25pm: More than one bus with passengers are still trapped under the debris, said Kolkata Police personnel manning the Lalbazar control room in Kolkata.

2:20pm: "The condition is pathetic. At this moment no one has any clue how many people are trapped," said Raichand Mohta, a police officer at the scene.


2.10pm: 2 units of NDRF were rushed to the accident site to assist in rescue work, says ANI.


2pm: According to Trinamool Congress sources chief minister Mamata Banerjee is rushing back to Kolkata from West Midnappore where she was on an election campaign trip.

Paramilitary forces in the city on election rushed to the spot to lend a helping hand to the rescue efforts

People were seen pushing water bottles responding to cries of help coming from persons trapped under the debris .


1.50pm:Two people declared dead. Local residents in north Kolkata's Girish Park say hundreds of people and some vehicles are trapped under the debris of the flyover.

The principal of Calcutta Medical College T K Lahiri told HT that two persons were "brought dead" while two were undergoing treatment at the hospital.

News agency ANI reported 10 people were dead.

ANI@ANI_news  3m3 minutes ago

#Visuals of the collapsed under-construction bridge near Ganesh Talkies in Kolkata, 2 units of NDRF rushed to spot


Photo: ANI





ANI@ANI_news  27m27 minutes ago

#Visuals of the collapsed under-construction bridge near Ganesh Talkies in Kolkata


ANI@ANI_news  32m32 minutes ago

#Visuals Taxis buried under the debris of the collapsed bridge near Ganesh Talkies in Kolkata





-

Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!