वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता एवं पूर्व लोकसभाध्यक्ष कामरेड सोमनाथ चटर्जी के निष्कासन का फैसला चुकी माकपा पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति ने लिया था...लिहाजा, पार्टी में कामरेड चटर्जी की वापसी का निर्णय भी माकपा पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति को ही लेना है. इसमें बंगाल राज्य समिति के सिफारिश की भला क्या जरूरत?
No comments:
Post a Comment