~~हैदराबाद यूनिवर्सिटी हॉस्टल से निकाले गए दलित छात्र ने की
खुदकुशी
आउटलुक
साइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया, करीब 26 वर्षीय रोहित वेमुला का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी से लटका मिला। पिछले साल अगस्त में हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) द्वारा निलंबित किए गए पांच शोधकर्ताओं में से वह एक थे।
अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन से जुड़े इन दलित छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक नेता पर कथित हमले के मामले में हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया था। इतना ही नहीं विश्वविद्याालय के हॉस्टल, मैस, प्रशासनिक भव और कॉमन एरिया में भी इनके घुसने पर रोक लगा दी थी। दलित छात्रों के इस 'बहिष्कार' के खिलाफ कई छात्र संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे और इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय में काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
ये छात्र अपने निष्कासन के खिलाफ कई दिनों से कैंपस में खुले आसमान के नीचे सो रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को एक तरफ जहां दलित छात्रों के समर्थन में कई छात्र संगठनों का धरना चल रहा था, रोहित चुपके से यूनिवर्सिटी के एनआरएस हॉस्टल गए और खुद को एक कमरे में बंद कर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि इससे पहले रोहित की विरोध गुट के छात्रों के साथ तीखी बहस हुई थी। पुलिस के मुताबिक, रोहित के पास से पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
रोहित की खुदकुशी के लिए अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच, कैंपस में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई। रोहित की मौत से आक्रोशित कई छात्र संगठनों ने उसके शव को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया और भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री बंगारू दत्तात्रेय के खिलाफ एससी-एसटी उत्पीड़न का मामला दर्ज करने की मांग की। अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन का आरोप है कि बंगारू दत्तात्रेय ने ही इन दलित शोधार्थियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखा था।
छात्र संगठनों ने किया बंद का आह्वान किया
दलित छात्र की खुदकुशी के खिलाफ एसएफआई, डीएसयू, एआईएसएफ समेत कई छात्र संगठनों ने राज्य व्यापी बंद का आह्वान किया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता का नाम आने से भी मुद्दा गरमा सकता है।
~~~सुसाइड नोट~~~
'मैं मर कर खुश हूं जीने से अधिक', खुदकुशी करने वाले छात्र का आखिरी खत-
अमर उजाला
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र रोहित वेमुला ने रविवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दलित समुदाय से आने वाले रोहित को उनके चार अन्य साथियों के साथ कुछ दिनों पहले हॉस्टल से निकाल दिया गया था।
इसके विरोध में वो पिछले कुछ दिनों से अन्य छात्रों के साथ खुले में रह रहे थे। कई अन्य छात्र भी इस आंदोलन में उनके साथ थे। आत्महत्या से पहले रोहित वेमुला ने एक पत्र छोड़ा है। यहां हम अंग्रेज़ी में लिखे उनके पत्र का हिंदी में अनुवाद दे रहे हैं।
इसके विरोध में वो पिछले कुछ दिनों से अन्य छात्रों के साथ खुले में रह रहे थे। कई अन्य छात्र भी इस आंदोलन में उनके साथ थे। आत्महत्या से पहले रोहित वेमुला ने एक पत्र छोड़ा है। यहां हम अंग्रेज़ी में लिखे उनके पत्र का हिंदी में अनुवाद दे रहे हैं।
👉🏾आप जब ये पत्र पढ़ रहे होंगे तब मैं नहीं होऊंगा। मुझ पर नाराज मत होना। मैं जानता हूं कि आप में से कई लोगों को मेरी परवाह थी, आप लोग मुझसे प्यार करते थे और आपने मेरा बहुत ख्याल भी रखा।
मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। मुझे हमेशा से खुद से ही समस्या रही है। मैं अपनी आत्मा और अपनी देह के बीच की खाई को बढ़ता हुआ महसूस करता रहा हूं।
मैं एक दानव बन गया हूं। मैं हमेशा एक लेखक बनना चाहता था। विज्ञान पर लिखने वाला, कार्ल सगान की तरह। लेकिन अंत में मैं सिर्फ ये पत्र लिख पा रहा हूं।
मुझे विज्ञान से प्यार था, सितारों से, प्रकृति से, लेकिन मैंने लोगों से प्यार किया और ये नहीं जान पाया कि वो कब के प्रकृति को तलाक़ दे चुके हैं। हमारी भावनाएं दोयम दर्जे की हो गई हैं।
हमारा प्रेम बनावटी है। हमारी मान्यताएं झूठी हैं। हमारी मौलिकता वैध है कृत्रिम कला के जरिए। यह बेहद कठिन हो गया है कि हम प्रेम करें और दुखी न हों।
~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~
~~सामाजिक बहिष्कार~~
उंच नींच का भेद
बनाता बेबस और लाचार
फिर "सामाजिक बहिष्कार"
ब्राह्मण का सबसे बड़ा "हथियार"
बनाता बेबस और लाचार
फिर "सामाजिक बहिष्कार"
ब्राह्मण का सबसे बड़ा "हथियार"
शूद्र(obc/sc/st)
मिलकर करो विचार
होगा जब ब्राह्मण का बहिष्कार
मिलकर करो विचार
होगा जब ब्राह्मण का बहिष्कार
तब देखो तुम चमत्कार
बनेगी शूद्रों की सरकार !
ब्राह्मण हो जायेगा बेकार !!
जीवन तुम्हारा होगा फाइव स्टार !!!
बनेगी शूद्रों की सरकार !
ब्राह्मण हो जायेगा बेकार !!
जीवन तुम्हारा होगा फाइव स्टार !!!
No comments:
Post a Comment