Sustain Humanity


Saturday, August 15, 2015

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अधिकारियों के घूस (सुविधा शुल्क) मांगने पर दो स्थानीय किसानो ने तीन बोरी में 40 सांप भरकर उनके ऑफिस में छोड़ दिए !!




बल ‪#‎हरदा‬,
इन अडसठ सालों में आखिर आजादी किसको मिली, सार्वजानिक धन के लूट की, मक्कारी की ,भाई भतीजावाद की, भ्रष्ट अधिकारीयों को संरक्षण देने की, लोकतंत्र के नाम पर जनता को छलने की ?
अभी कुछ महीनो पहले उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अधिकारियों के घूस (सुविधा शुल्क) मांगने पर दो स्थानीय किसानो ने तीन बोरी में 40 सांप भरकर उनके ऑफिस में छोड़ दिए !!
अब नजारा तो देखने लायक होगा ही.......
क्या आप भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं इस राज्य में, आखिर जनता के पास तुम नकटे नेताओं और अधिकारीयों तक अपनी बात और तकलीफें पहुंचाने का आखिर उपाय भी क्या बचा है ?
क्या बगैर किसी ऐसे काज के सुधार पाओगे राज्य के समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव एस०राजू लगायत बाबुओं को जिनके मुंह गरीबों गुरबों की पेशन, छात्रवृति तथा केंद्र पोषित योजनाओं का पैसा लग चुका है ?
उम्मीद है इस बहाने से ही सही मुंह तो खोलोगे.......

No comments:

Post a Comment