Sustain Humanity


Friday, July 31, 2015

यह देश है कि भीड़? – कविता


यह देश है कि भीड़? – कविता

Trollsभीड़ के ख़तरों को तुम नहीं जानते
भीड़ सुनती है सिर्फ लाउडस्पीकर को
भीड़ सच नहीं सुनती
भीड़ सुन नहीं सकती
कैसे सुन सकता है कोई साफ-साफ किसी शोर को 
भीड़ आती है किसी बांध के टूटने के सैलाब सी
भीड़ विपदा होती है
जो गिर पड़ती है मनुष्यता पर
जिसे रोका जा सकता है सिर्फ मनुष्य हो कर
भीड़ बड़ी कारगर है
मंदिरों-मस्जिदों-गिरजों-गुरुद्वारों में
कच्चा माल है भीड़
भीड़ कच्चा माल है उन्माद के लिए
भीड़ ईधन है सियासत का
भीड़ में फंसी अकेली लड़की याद है
और खो गया बच्चा
भीड़ के ख़तरों को तुम नहीं जानते
भीड़ तय नहीं करती है
भीड़ को तय कर के ही भेजा जाता है
भीड़ जुट जाती है
कभी नहीं जुटती
दोनों बातें विरोधाभासी हैं भीड़ के लिए
वहीं जुटती है जहां ज़रूरत नहीं
वहां नहीं, जहां ज़रूरत है
भीड़ देखती रहती है लोग सड़क पर तड़पते मर जाते हैं
भीड़ मार देती है लोगों को तड़पा कर hashimpura_em1
देश से राष्ट्र बनने तक
भीड़ ही तो है संविधान और धर्म के बीच का फासला
जो कम होती है तो क़ानून का राज है
बढ़ जाती है तो धर्म
और बनी रहती है तो हो जाती है संविधान
भीड़ ख़ुद नहीं आती
भीड़ बुलाई जाती है
बुलाई गई भीड़ कारगर है कुर्सियों के लिए
भीड़ ढो लेती है कुर्सी
पाए गिर जाने पर भी
भीड़ आग है, लग जाती है बस्तियों मेंyakub-memon-lभीड़ पानी है, बहा ले जाती है समझ
भीड़ बरछी-त्रिशूल है, चीरती सीनों को
भीड़ लिंग है, रौंद देती कराहते जिस्मों में गुप्तांगों को
भीड़ अदालत है, बिना तर्क फैसले की
भीड़ सब कुछ है, अगर आप कुछ नहीं
भीड़ कुछ नहीं, अगर आप ने बुलाई है
भीड़ बिन बुलाए आ जाए
इसी से डरते हैं वो
इंतज़ार नहीं कर सकते उस पल का
इसलिए बुला लेते हैं भीड़
हट जाओ रास्ते से भीड़ आ रही है,
shamli-810x700भीड़ आती जाएगी
भीड़ को तुम नहीं रोक सकते, भीड़ रौंद देगी तुम्हें
भी़ड़ तुम्हें रोकेगी नहीं, भीड़ रौंद देगी तुम्हे
भीड़ वेद है, भीड़ कुरआन
बाइबिल और ग्रंथ साहिब है भीड़
भीड़ में शामिल हो जाओ
भीड़ से बचना है तो
भीड़ आ रही है…भीड़ आ रही है…भीड़ छोड़ती नहीं है किसी को भी
– मयंक सक्सेना
-- 
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment