Sustain Humanity


Saturday, June 20, 2015

हिमाचल के मंडी स्थित आईआईटी कमांद में मजदूरों पर गोलियां चलने के बाद बवाल मच गया है। गुस्साए मजदूरों के साथ हुई मारपीट में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट: भूपेंद्र राणा


हिमाचल के मंडी स्थित आईआईटी कमांद में मजदूरों पर गोलियां चलने के बाद बवाल मच गया है। गुस्साए मजदूरों के साथ हुई मारपीट में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट: भूपेंद्र राणा

सभी चारों मृतक पंजाब के रहने वाले थे जिन्हें ठेकेदार ने बुलाया था। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के साथ कुल 9 लोग(बाउंसर) थे जिनमें से चार की मौत हो गई जबकि पांच अन्य जख्मी हैं। इन लोगों ने ही मजदूरों पर फायरिंग भी की थी।

सुबह से यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मजदूरों का एक दल अपने वेतन को लेकर ठेकेदार से मिलने गया था। मगर बहसबाजी के बाद कुछ लोगों ने मजदूरों पर फायरिंग कर दी। इससे छह मजदूर घायल हो गए। इसके बाद यहां बवाल खड़ा हो गया।

मजदूरों की पिटाई के कारण ठेकेदार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

बाद में गुस्साए मजदूरों ने तीन गाड़ियां भी फूंक डाली। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू कर घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है। घटना के बाद इस क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने मौके से कई हथियार भी बरामद किए हैं। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।

Read more: http://hindi.himachalwatcher.com/…/four-killed-and-six-in…/



No comments:

Post a Comment