आरोपी कार से उनका अपहरण कर बालाघाट से करीब दो किमी दूर महाराष्ट्र के वर्धा जिले के बुटीबोरी में सिंधी रेलवे थाना क्षेत्र ले गए थे, जहां उनकी जलाकर हत्या कर दी। संदीप का 19 जून की रात बालाघाट से कटंगी लौटते समय अपहरण किया गया था। इस दौरान आरोपियों ने संदीप के साथी के साथ मारपीट कर भगा दिया था।
मामले में पुलिस ने चिटफंड कंपनी से जुड़े बालाघाट के तिरोड़ी निवासी विशाल तांडी और जमीन की प्लाटिंग के कारोबार से जुड़े महाराष्ट्र बुटीबोरी निवासी ब्रजेश डहरवाल की हिरासत में लिया था, जिन्होंने पूछताछ में संदीप की हत्या कबूल की है। एक आरोपी राकेश नर्सवाली अभी फरार है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के कारोबार को लेकर मृतक ने उच्चाधिकारियों से शिकायतें की थी। विशाल तांडी के खिलाफ संदीप ने चिटफंड कंपनी के मामले में शिकायत की थी। जिसके खिलाफ उदयपुर (राजस्थान) के हिरणमगरी थाने में पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया था।
वहीं संदीप ने ब्रजेश डहरवाल के खिलाफ अवैध रूप से जमीन की प्लाटिंग करने की शिकायत की थी। अन्य मैगनीज माफियाओं के अलावा उन्होंने यहां के पूंजीपतियों के गलत कारोबार की भी शिकायत की थी। जिसे इस वारदात की वजह बताया जा रहा है।
वर्धा जिले के सिंधी थाना क्षेत्र में जली हालत में मिली लाश
महाराष्ट्र के वर्धा जिले की सिंधी थाना पुलिस ने शनिवार को अज्ञात मानकर संदीप की लाश को पीएम कराने सिविल अस्पताल भेजा था, लेकिन शाम हो जाने के कारण पीएम नहीं हो सका था। बालाघाट पुलिस ने सिविल अस्पताल से शव बरामद कर लिया है।
19 जून को बालाघाट आए थे संदीप
संदीप 19 जून को बालाघाट आए थे। शाम को वह अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कटंगी रोड पर आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ उनका अपहरण कर लिया था। कटंगी एसडीओपी जगन्नाथ मरकाम के अनुसार रात्रि करीब 9.30 बजे संदीप का अपहरण हुआ था। जिसकी शिकायत करीब 12.30 बजे कटंगी थाने में दर्ज हुई थी।
इनका कहना...
पत्रकारिता से जुड़े संदीप कोठारी का 19 जून को विशाल व ब्रजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया था। पूछताछ में दोनों ने अपहरण कर हत्या करने की बात पुलिस को बताई थी। जिसकी निशानदेही पर पुलिस वर्धा जिले सिंधी थाने से सिविल अस्पताल पहुंची।
-संजय चौकसे, थाना प्रभारी
मामले का एक आरोपी राकेश नर्सवाली अभी फरार है। एसआईटी का गठन कर मामले की एसडीओपी से जांच कराई जाएगी। संदीप के खिलाफ उससे रंजिश रखने वाले लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसमें अपराध भी दर्ज हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-गौरव तिवारी, एसपी बालाघाट
No comments:
Post a Comment