Sustain Humanity


Tuesday, July 7, 2015

- व्यापम सिर्फ मध्यप्रदेश में नहीं गुजरात और केंद्र में भी फैला हुवा है और 1947 से चालू है. जानिये शेठजी-भट्टजी की मेरिट कैसे बनती हे? 1950 से 2015 तक कुछ नही बदला है.

जानिये शेठजी-भट्टजी की मेरिट कैसे बनती हे? 1950 से 2015 तक कुछ नही बदला है. मेरिट के नाम पर जातिगत भेदभाव इंटरव्यू में आज भी होता है. जिनके शिकार ओबीसी, एससी और एसटी को बनाया जा रहा है. व्यापम सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं गुजरात, राजस्थान और केंद्र में भी होता ही रहा है..
1950 में ‘संघ लोक सेवा आयोग’ ( UPSC ) दिल्ली ने 'स्वतंत्र भारत' में प्रथम ‘I.A.S.’ परीक्षा आयोजित की गई जीसमें, ‘एन. कृष्णन’ प्रथम, ‘अनिरुध गुप्ता’ का, 22वां और ‘अछूतानंद दास’, ‘चमार’ का सबसे अंतिम ‘48वां’ अर्थात ‘अंतिम’ स्थान आया था.. इसके साथ ही 'बंगाल' का, ‘अछूतानंद दास’, ‘चमार’ एससी समुदाय के पहले ‘I.A.S.’ बने..
लिखित परीक्षा में‘ अछूतानंद दास’ चमार ने 613 अंक लेकर ‘प्रथम’ स्थान लिया, एन. कृष्णन’ ने 602 और ‘ए. गुप्ता’ को 449 अंक मिले. लेकिन इंटरव्यू के बाद अछुतानंद को अंतिम स्थान मिला.
300 अंक का 'साक्षात्कार' (इंटरव्यू ) जातिवादियो' द्वारा लिया गया. जातिवादियो' ने‘अछूतानंद दास', 'चमार' को केवल 110 अंक ही दिए, 'एन. कृष्णन' को 260 अंक और 'ए. गुप्ता' को 265 अंक दिये.
'सामान्य ज्ञान'(जी.के) की 100 अंकों की 'लिखित' परीक्षा में 'अछूतानंद दास', 'चमार' ने '79' अंक व् 'एन. कृष्णन' ने ‘69’ अंक और'ए. गुप्ता' केवल '40' अंक ही प्राप्त कर सके. 'सामान्य ज्ञान' (जी.के.) की परीक्षा में 'अछूतानंद दास', 'चमार' ने, '79' अंक लेकर 'टॉप' किया.
यदि 'इंटरव्यू', 'जातिवादियो'द्वारा नही लिया जाता या फिर 'इंटरव्यू' ही ना होता तो 'अछूतानंद दास', 'चमार', 'स्वतंत्र भारत' की पहली 'I.A.S.' परीक्षा के 'टाँपर ' होते.. 'एन. कृष्णन' का 48 वां स्थान और ‘अनिरुध गुप्ता’ कभी भी 'I.A.S.' न बन सकते..
इस तरह, 'एन. कृष्णन' को कुल = 931 अंक , 'ए. गुप्ता'को कुल = 754 अंक, तथा 'अछूतानंद दास', 'चमार',को कुल = 802 अंक प्राप्त हुए. अगर इंटरव्यू में जाति आधारित भेदभाव न होते और . यदि 'अछूतानंद दास', 'चमार', को भी दूसरों की तरह, 'इंटरव्यू', में 250 अंक दिए जाते तो उसे ( 613 + 250 + 79 = 942 ) 942अंक मिलते तो वह ही 'टापर' होते..
तथा कथित 'मेरिट' कैसे बनती है ? उसका यह केवल एक 'उदाहरण है..
देश में आज भी ये ही चल रहा हे. इस सूचि का गहराई से अवलोकन करे.

No comments:

Post a Comment