Sustain Humanity


Monday, July 20, 2015

इस देश में दो तरह के लोग हैं एक वो जो पुलिस के पक्ष में हैं दूसरे वो जो पुलिस की मार खा रहे हैं एक वो हैं जो कड़ी मेहनत के काम करते हैं और भूखे सोते हैं दूसरे वो हैं जो मजे से आराम का करते हैं लेकिन कार बंगले शौपिंग मॉल के मजे लुटते हैं एक तरफ वो हैं जिनकी ज़मीन छीनने के लिए पुलिस जाती है और उनकी लड़कियों की योनी में पत्थर ठूंसती है दूसरी तरफ वो हैं जिनके लिए ज़मीने छीनी जाती हैं एक तरफ वो हैं जिनके लिए लोकतंत्र का मतलब पांच साल में चुनाव हो जाना भर होता है दूसरी तरफ वो हैं जो लोकतंत्र का मतलब बराबरी और न्याय मानते हैं एक तरफ वो हैं जो किसी हत्यारे के जीत जाने पर खुश होते हैं दूसरी तरफ वो हैं जो हत्यारों की जीतने पर नए हत्याकांड में मरने के लिए तैयार हो जाते हैं

Himanshu Kumar

इस देश में दो तरह के लोग हैं

एक वो जो पुलिस के पक्ष में हैं

दूसरे वो जो पुलिस की मार खा रहे हैं

एक वो हैं जो कड़ी मेहनत के काम करते हैं 
और भूखे सोते हैं

दूसरे वो हैं जो मजे से आराम का करते हैं लेकिन कार बंगले शौपिंग मॉल के मजे लुटते हैं

एक तरफ वो हैं जिनकी ज़मीन छीनने के लिए पुलिस जाती है 
और उनकी लड़कियों की योनी में पत्थर ठूंसती है

दूसरी तरफ वो हैं जिनके लिए ज़मीने छीनी जाती हैं

एक तरफ वो हैं जिनके लिए लोकतंत्र का मतलब पांच साल में चुनाव हो जाना भर होता है

दूसरी तरफ वो हैं जो लोकतंत्र का मतलब 
बराबरी और न्याय मानते हैं

एक तरफ वो हैं जो किसी हत्यारे के जीत जाने पर खुश होते हैं

दूसरी तरफ वो हैं जो हत्यारों की जीतने पर नए हत्याकांड में मरने के लिए तैयार हो जाते हैं





--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment