Sustain Humanity


Friday, July 10, 2015

Press Release – In Support of Teesta Setalvad

Press Release – In Support of Teesta Setalvad



तीस्ता एवं उनकी टीम का दोष ये है की वो  सरकार के आगे घुटने नहीं टेक रही है, मजबूती व  बहादुरी से हर चुनौती का सामना कर रही है| तीस्ता सीतलवाड़ गुजरात मे अनेक ताकतवर लोगो के खिलाफ दोशीयो को सजा दिलाने के लिए मुकदमा लड़ रही है 

अधिकतर मुकदमो मे पैरवी न होने के कारण अपराधी अदालतों से बरी हो जाते है लेकिन गुजरात दंगे में तीस्ता और उनकी टीम द्वारा पैरवी करने के कारण ही 117 दोषियों को अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा हुई है | जिसमे बड़े राजनैतिक नेता, आईपीएस अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी है | अभी भी कुछ  लोगो के खिलाफ अदालत में मामला लंबित है | जिसकी पैरवी तीस्ता द्वारा किया जा रहा है | जिसके कारण पूर्व में भी तीस्ता को सांप्रदायिक ताकते धमकिया दे रही थी कि इस केस में पैरबी बंद कर दे| लेकिन तीस्ता द्वारा लगातार पैरवी जारी रखी गयी | इसी कारण उनको कभी झूठे केस में फसाया जा रहा है तो कभी फंड्स की हेरा फेरी मे| इसके पूर्व में भी कई सामजिक कार्यकर्ताओ ने कई वर्ष झूठे केस के आरोप में जेल में गुज़ारे है और बाद मे अदालत ने उन्हें बाईज्जत बरी भी किया है 

हम गुजरात 2002 मे हुए जनसंहार मे मारे गए व उजाड़ दिए गए पीडितो के न्याय के लिए लड़ रही तीस्ता  को साजिशन फ़साने व उनके काम मे रुकावट डालने की मंशा से लगातार जाँच पर जाँच होने के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निन्दा करते है  लोकतंत्र मे इस तरह का कृत्या अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है हम इस लोकतांत्रिक देश में अराजकता का हर स्तर पर विरोध करेंगे और एकजुट होकर इस तरह की साजिश को नाकाम करने का पूरा प्रयास करेंगे | 

      सहयोगी : प्रोफ़ेसर दीपक मालिक, डायरेक्टर, गांधीयन इंस्टीट्युट्स, विभूति नारायण राय, पूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, प्रोफ़ेसर रूपरेखा वर्मा, प्रोफेसर महेश विक्रम सिंह, डॉ स्वाति, डॉ संदीप पण्डे, नीति भाई, प्रोफ़ेसर वसंती रमण, प्रोफेसर मधु प्रसाद, अफलातून, फादर चंद्रकांत, फादर आनंद, अब्दुल्लाह खान, आनंद वर्धन, डा0 लेनिन रघुवंशी, डॉ बल्लभाचार्य पण्डे, डॉ नीता चौबे, डा0 मुनीज़ा खान, कुसुम वर्मा, व्योमेश शुक्ल, श्रुति नागवंशी, नन्दलाल, मेहदी बख्त, नसीम खान, प्रोफ़ेसर कमरजहाँ, उत्पला शुक्ला, हाजी इश्तियाक, फादर दिलराज, बिंदु सिंह, धनञ्जय त्रिपाठी

 डा0 मुनीज़ा रफ़ीक खान ( 9415301073)

No comments:

Post a Comment