Sustain Humanity


Tuesday, July 7, 2015

देखी हमारी सरदारी मियाँ ? Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna


देखी हमारी सरदारी मियाँ ?
-–--------------------
टिहरी जेल से छूटने के बाद 1944 में मेरे पिता सूंदर लाल बहुगुणा भाग कर लाहौर पँहुचे और वहां पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया । साल भर बाद रियासती पुलिस राजद्रोही को ढूंढने वहां भी आ पंहुची । एक गांधीवादी को वहां के कम्युनिस्टों ने फरार करवा दिया , ताकि पुलिस से बच सके । वह लायल पुर पँहुचे । एक सम्पन्न किसान ने उन्हें अपना लिया और वह वेश बदल कर सरदार मान सिंह के रूप में वहां रहे । इसीलिए मैं स्वयम् को आधा सिख कहता हूँ । यह तभी का चित्र शेयर किया है मित्रो ।

Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna's photo.

No comments:

Post a Comment