Sustain Humanity


Sunday, July 5, 2015

The Saraswat clan of chooja suppliers rule medi now fed with approprite surge of FDI,thus, Majithia monger BHOOKHA NANGA scribes must die. Be Aware Media brotherhood! Free market Economy of Corruption would not spare you!


The Saraswat clan of chooja suppliers rule medi now fed with approprite surge of FDI,thus, Majithia monger BHOOKHA NANGA scribes must die.

Be Aware Media brotherhood! Free market Economy of Corruption would not spare you!

Palash Biswas


The Saraswat clan of chooja suppliers rule media now fed with appropriate surge of FDI,thus, Majithia monger BHOOKHA NANGA scribes must die.


Be Aware Media brotherhood! Free market Economy of Corruption would not spare you!



It had been the trend in Bangladesh as we were habitual to read the stories of killings of journalists,intellectuals, writers, poets and journalists.We branded Bangladesh as Islamist state as we have been branding Pakistan hitherto being quite unaware of the rock solid solidarity of democrat,secular,dalit and tribal forces there to continue the fight for their mother language, nationality,sovereignty,freedom and democracy.


We witnessed the artist like MF Hussein leaving the country as he had been targeted by religious nationalism.


We witnessed UR Anant Murthi to be advised to go to Pakistan.


We witness the Ultimate Genie meeting with the firebrand Bajrangi cyber sena to opt for strategic flip skipping bad words and still bear the burns of all kinds of abuse,fatwa flooded in social media captured by the Hindutva Brigade and whoever asks a question is simply branded as the Aulad of Muslim and fatwa issued with an order to go to Pakistan.


We have not right to think.


We have not right to communicate.


We have not right to dream.


Everyday nowadays we have to see some news break anywhere,anytime about the latest murder case involving some scribe branded as criminal and the professional affiliation dismissed without any mercy as the media brotherhood seems to bear unprecedented apathy against its own clan.


Government version of the official story is the print we have to digest as we eat and drink poison these days only and media is a very vary special caterer with all its iconic blitz.


George Orwell`s 1984 revived as live show ultimate as soon as Adani Ambani`s ultimate Genie took over the helms of the Manusmriti Hegemony updated as free market economy making in Gujarati PPP Model.


It is absolute autocracy of Apple Cart and the preface written by George Bernard Shaw is most relevant to understand the phenomenon as we know as minimum governance of fascism invoking the ultimate religious nationalism.


  • 2012 PREFACE TO G.B. SHAW'S "THE APPLE CART" By ...

    Winner of the Shaw Society / T F Evans Award 2012 (for a new Preface to a Shaw play). 2012 PREFACE TO G.B. SHAW'S "THE APPLE CART". By Verne Vance.
  • The Apple Cart - Wikipedia, the free encyclopedia

    The Apple Cart: A Political Extravaganza is a 1928 play by George Bernard Shaw. It is satirical comedy ... Shaw's preface describes the play as: ...a comedy in ..

  • If Gujarat has been the ultimate Killing field known,Central India have been an infinite killing field since independence where ethnic cleansing is the name of the game and continuous displacement drive is the governance as the Military state is engaged in killing and this killing is not communal although as salawa judum is the basic phenomenon of the genocide culture in which the state is shown in great danger and thus,the tribals fighting tribals and security forces engaged in repression creates a fine story of patriotism which justifies the killing.


    Now MP is divided.Chhattishgargh and rest of the MP which is MP now being ruled with the same genocide culture of salawa judum and the corruption is the basic ethics of RSS fascist aesthetics which behaves in accordance with Manusmriti economics and further,it is now global Hindutva which is fed by the free flow of recycled black money defined as the faith of foreign investors.


    Each and every RSS cupboard has so many skeletons within taht those skeletons spill the streets of the Hindu nation calimed to be free of corruption.


    MP and Chhattishgargh covers almost the entire central India also consisting of some parts of Orrissa,Maharashtra and Andhra.We always overlooked the status of undeclared emergency,undeclared military rule,undeclared AFSPA zone since independence and had always stood for development eating and drinking the trickling growth story and the saga is all about incurable systematic cancer which has coincidentally inflicted the nation,its heart and mind.


    Media is crying just because it bleeds now as a prime TV Channel journalist has been killed in daylight and he is no PANWADI,nor stringres unknown being killed in every corner of the country.


    As you sow,you have to reap.


    This absolute power is created by Media,I am afraid.


    This free market economy is boosted by the media than anything else.


    This bullshit tsunami of Hindutva is also created by the media,I am afraid.


    Now,it has turned to become boomerang!


    Media persons would not be spared.


    I am afraid,it is the beginning.


    No need to go to Bangladesh or Pakistan.


    RSS is creating a Bangladesh within!

    RSS is creating a Pakistan within!


    Hell losing!


    As RSS cadres or Bajrangi brigade have no heart, no mind.


    As the Hindutva Sena is robotically manged and the clones created with RAKTABEEJ caste hegemony of a absolute class rule of fascism allows no argument, no question no criticism,no exposure of truth.


    History being rewritten.

    Geography being remapped with man made calamities.

    No science should go ahead of vedic supremacy.

    No update of mind is allowed.

    No reason,no logic allowed.

    No discussion allowed!

    No information should be leaked!


    And the media has to witness the King NACKED as Jai Ho BIRINCHI Baba ,Jai Jai Ho Vande Mataram and the media seems to be dazzled with all those suits costing thousands of dollars.Media is being airlifted and it has no root whatsoever as the hmupty Dumpty must have the great fall.


    Never mind,the sky has lost the bottom and it is falling on our heads whether we care for those whose blood feeds all the rivers and watrebodies these days and we may not see as the blood itself is now SAFFRON.


    The Saraswat clan of chooja supliers rule medi now fed with approprite surge of FDI,thus, Majithia monger BHOOKHA NANGA scribes must die.


    Never Mind,Sister asks govt to allow Akshay's viscera to be examined outside MP!


    Just report as you can that The last rites of investigative Akshay Singh, who was covering the Madhya Pradesh Professional Examination Board scandal, were held in Delhi where Rahul Gandhi and Delhi CM Arvind Kejriwal were among those present. 


    Pakshi Singh, sister of television reporter Akshay Singh who died in Madhya Pradesh under mysterious circumstances while on a trail of Vyapam scam, on Sunday demanded that his viscera should be examined outside the state for a fair investigation. She has written a letter to Madhya Pradesh chief minister Shivraj Singh Chouhan, requesting him that her brother's viscera preferably be sent to All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in Delhi for examination. 


    "As you know he (Akshay Singh) died under mysterious circumstances on July 4. I request you to get his viscera examined outside Madhya Pradesh, preferably at AIIMS in Delhi, for free and fair investigation. Please allow it." 


    New Delhi-based television reporter Akshay Singh died in Madhya Pradesh's Jhabua district on Saturday while covering the Vyapam scam. He went to the state to cover the recent string of deaths of people involved in the scam. 


    Trinamool Congress also supported the demand of sending the viscera samples to AIIMS in Delhi for examination. "Employers, others and the family of the journalist want viscera report to be sent outside MP to AIIMS Delhi. Death of young journalist covering Vyapam case is shocking. Condolences to his family. Very disturbing reports from MP. Truth must come out," TMC national spokesperson Derek O'Brien said in a statement.


     The last rites of investigative Akshay Singh, who was covering the Madhya Pradesh Professional Examination Board scandal, were held on Sunday in Delhi where Rahul Gandhi and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal were among those present. Singh, who was working with TV Today group, died on Saturday after he interviewed parents of a girl who was found dead after her name figured in the massive recruitment scandal. 


    Meanwhile,MP govt avoids CBI probe, writes to SIT on journalist's death; Congress asks why is PM silent.


    Now wonder that the Centre today said that a "very fair inquiry" should be conducted to put to rest all doubts over the mysterious death of TV journalist Akshay Singh while covering the Vyapam scam even as Congress wanted a CBI probe into the case.


    The Madhya Pradesh government is writing to the high court-constituted SIT probing the Vyapam recruitment scam to thoroughly investigate the death of TV scribe Akshay Singh, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said today, a day after he died under mysterious circumstances.


    Addressing a press conference here, Chouhan said his government has no objection if the MP High Court gets the probe into the scam done by any other agency, including CBI, a demand made by Congress.


    "It is very unfortunate. Our condolences are with his family…We are writing to the SIT with a request to carry out a thorough investigation," he said.


    Meanwhile, the Centre said that a "very fair inquiry" should be conducted to put to rest all doubts over the mysterious death of the TV journalist.


    "Since various issues are being raised with respect to the circumstances of this death, it would be absolutely important that a very fair inquiry is held so that all doubts can be put to rest," Union Finance Minister Arun Jaitley said.

    In a tweet, the minister also condoled the "sad and untimely" demise of the 38-year-old journalist and said that his "thoughts and prayers are with the bereaved family".


    Terming the incident as "extremely shocking" and questioning Prime Minister Narendra Modi's "silence" on "scams", Congress spokesperson RPN Singh said, "It is very simple for the state government or Chief Minister of Madhya Pradesh to write a letter for a CBI inquiry and the central government will act on it." 


    He said, "If we see the scams — be it the Vyapam scam, the rice scam in Chhattisgarh or what is happening in Rajasthan, with ministers in the Modi government, the Prime Minister seems to be not breaking his silence. 


    "It seems that he has given tacit support to all these scams. It is extremely evident." Congress further alleged that it "seems the Prime Minister is only interested in saving all these people and even when journalists are dying… it seems he tweets on everything in the world except this." 


    On its demand that MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan should seek a CBI probe, he said, "Why not have a CBI inquiry? What he is saying will be only credible once the CBI gives him a clean chit.


     "That definitely means that he has something to hide. How many more deaths will it take for the central and state governments before a fair trial is ordered." 


    • July 5, 2015
    • Published in सुख-दुख
    • Krishna Kant : अखिलेश सरकार ने एक पत्रकार को फूंक दिया. दो चार दिन के प्रदर्शन के बाद सब शांत हो गया. अबकी बार शिवराज सरकार ने एक को लील लिया. घोटाले करो. हत्याएं करो. जो जबान खोले उसकी हत्या कर दो. कौन पूछता है! मध्य प्रदेश सरकार के व्यापमं कारनामे के बाद इससे जुड़े गवाहों—आरोपियों और अन्य 44 लोगों को अबतक निपटाया जा चुका है. शिवराज सिंह इस देश के मिस्टर क्लीन मुख्यमंत्री हैं. हद है.

      Sushant Jha : व्यापम घोटाले में पत्रकार अक्षय सिंह की मौत निंदनीय है। कहते हैं कि यह इस घोटाले में 44 वीं मौत(या हत्या? ) है। अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। इस मामले की उच्च स्तरीय और समयवद्ध न्यायिक जांच होनी चाहिए। इतनी जिंदगियां तो कई दंगों में नहीं जांती, जितना यह व्यापम घोटाला लील गया है-हालांकि दंगा और साक्ष्य मिटाने के लिए हो रही हत्याओं की तुलना ठीक नहीं है क्योंकि राही मासूम रजा ने अपनी एक किताब में दंगों में हुई मौत को सभ्यताओं की मौत कहा है। नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का कोई वक्त अगर है तो दनादन हो रही इतनी मौतों के बाद शिवराज सिंह चौहान को जरूर इस्तीफा दे देना चाहिए। क्या पता इससे उनका घटता कद कुछ ठिठक जाए। यूपी में जगेंद्र सिंह की हत्या के बाद अब अक्षय सिंह की हत्या यहीं बताती है कि पूंजी के के बढ़ते आकार के सामने पत्रकार की हैसियत दो कौड़ी की हो गई है। बिहार में कुछ साल पहले एक माफिया विधायक ने एक टीवी पत्रकार का, कहते हैं नाखून निकाल लिया था-उस समय बड़ा हंगामा हुआ था। लेकिन अब तो सीधे जिंदा जला दिया जा रहा रहा है। अगर पत्रकारों के हत्यारों को सजा नहीं मिली तो यकीन मानिये दिल्ली-मुम्बई जैसी बड़ी पूंजी के अड्डों पर आनेवाले दिनों में और पत्रकारों की हत्या होंगी-क्योंकि हत्यारों का मनोबल बढता जाएगा। एक सवाल मोदी सरकार से भी है। क्या मोदी सरकार अपना मुंह खोलेगी? क्या मोदी, शिवराज सिंह चौहान से राजधर्म का पालन करने के लिए कहेंगे? क्या अब इतने देर से 'राजधर्म' उनकी जुबान से शोभा देगा? सिर्फ वर्तमान की भी बात की जाए तो क्या उनके विदेश मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों के बाद उन्हें राजधर्म का पालन नहीं करवाना चाहिए था? मोदी सरकार का पहला साल बिना घोटालों के और बिना किसी बड़ी नकारात्मक घटना के बीता था। लेकिन अब तो ऐसा लग रहा है कि रोज ही कुछ न कुछ अपशकुन फिजा में तैर रहे हैं। फेसबुक पर कहीं पढ़ रहा था कि शिवराज सिंह चौहान खुद को मध्यप्रदेश के बच्चों का मामा कहते हैं-लेकिन यह मामा अब कंस बन गया है।

    • Badal Saroj : व्यापमं : एसटीएफ की खोखली बयानबाजी.. व्यापमं घोटाले की जांच के लिए बनी एसटीएफ दो दिन से बयानबाजी में अचानक अति-सक्रिय हो गयी है। बिना शक शुबहे के कहा जा सकता है कि यह उतावली कुछ करने या किये को बताने की नहीं है बल्कि अनकिये को छुपाने की है। इंदौर जेल में हुयी युवा मृत्यु के बाद व्यापमं के राजदारों की संदेहास्पद मौतों को लेकर प्रदेश में व्याप्त बेचैनी को कम करने के लिए हवा में लट्ठ भांजे जा रहे हैं। अभी भी समय है जब सरकार को दर्शनीय और भरोसा जगाने वाली पहल करनी चाहिए। ऐसा करने के लिए तीन जरूरी कदम उठाये जाने चाहिये : 1- मुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा, 2- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली सी बी आई जांच और 3- दौराने जांच जिन जिन के नाम आये हैं उन सभी आला व्यक्तियों की गिरफ्तारी। बिना ऐसा किये टेबल पर बनाई जा रही खबरों से कोई समाधान नहीं निकलने वाला है.

      • July 5, 2015
      • Published in टीवी
    • दिल्ली में रविवार दोपहर निगमबोध घाट पर आजतक के रिपोर्टर अक्षय सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अक्षय सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन निगम बोध घाट पर पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौत की SIT जांच का भरोसा दिया है। शिवराज ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार मामले की जांच में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। 

      दिल्ली में रविवार दोपहर निगम बोध घाट पर पत्रकार अक्षय सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी, सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम सिसौदिया 'आजतक' लिखता है - ''अक्षय पिछले चार दिनों से मध्य प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर जाकर व्यापम घोटाला कवर कर रहे थे। तीन लोगों की टीम इस घोटाले पर स्पेशल रिपोर्ट तैयार करने मेघनगर गई थी। अक्षय शनिवार को नम्रता डामोर के परिजनों का इंटरव्यू लेने मेघनगर गए। साल 2012 में नम्रता डामोर का नाम व्यापम घोटाले में आने के बाद उज्जैन में रेल पटरियों के पास उनका शव संदिग्ध परिस्थ‍ितियों में बरामद किया गया।

      '' नम्रता के पिता मेहताब सिंह डामोर ने कहा, 'आज दोपहर घर पर एक रिपोर्टर सहित चैनल के तीन लोग आए थे। बातचीत होने के बाद संबंधित कागजात की फोटोकॉपी कराने हमारा एक परिचित बाजार गया। रिपोर्टर सहित चैनल के लोग जब उनके घर के बाहर फोटोकॉपी का इंतजार कर रहे थे, तभी अक्षय के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा और उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एक निजी अस्पताल भेज दिया गया.'

      ''हालांकि उस निजी अस्पताल से अक्षय को मध्य प्रदेश की सीमा से लगे गुजरात के दाहोद भी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सीएम शिवराज सिंह ने कहा, 'गुजरात के दाहोद में डॉक्टरों की टीम पत्रकार का पोस्टमार्टम कर रही है, जिसकी वीडियोग्राफी भी हो रही है।'

      ''आजतक से फोन पर हुई बातचीत में सीएम चौहान ने कहा कि 4-5 दिन पहले तक यानी नरेंद्र कैलाश सिंह तोमर और राजेंद्र आर्य की मौत से पहले तक किसी भी आरोपी की मौत पर परिजनों ने संदिग्ध मौत की शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एकाएक मीडिया में इस बात को उछाला है।

      '' मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि व्यापम घोटाले की जांच हाईकोर्ट के अंतर्गत है इसलिए उनकी सरकार इसमें कोई फैसला नहीं ले सकती। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की सीबीआई जांच से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'सीएम को सीबीआई जांच के लिए बस एक चिट्ठी लिखने की जरूरत है।

      ''कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्होंने कहा कि संवाददाता की मौत संदिग्ध है। आजतक से फोन पर बातचीत में दिग्विजय ने सवाल उठाते हुए कहा, 'शनिवार सुबह 8 बजे अक्षय जब इंदौर से झाबुआ रवाना हुए थे तब वो स्वस्थ थे। फिर अचानक दो मिनट के अंदर उनके मुंह से झाग कैसे निकलने लगे? ट्विटर पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में अक्षय को आगाह भी किया था।''

      अक्षय सिंह की मौत के बाद एक बार फिर व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की मौतों के बढ़ते आंकड़े को लेकर बहस छिड़ गई है। प्रदेश कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले से जुड़े व्यक्तियों की मौत को लेकर दावा किया है कि अब तक 33 नहीं, बल्कि 46 मौतें हो चुकी हैं। मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने एसआईटी को मृतकों की सूची सौंपते हुए गहराई से जांच की मांग की है। साथ ही जेल में बंद पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सुधीर शर्मा, पंकज त्रिवेदी, नितिन, यूसी उपरीत की सुरक्षा को लेकर आशंका जाहिर की है। 

      वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी अक्षय सिंह की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए संवेदना जताते हुए कहा, 'युवा पत्रकार अक्षय सिंह की असमय मौत से मैं दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।'

      My condolences on sad & untimely demise of young journalist Akshay Singh. My thoughts & prayers are with the bereaved family.

      — Arun Jaitley (@arunjaitley)

      आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट करके मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने शिवराज की तुलना यमराज से करते हुए लिखा- 'शिवराज या यमराज:व्यापम घोटाले में CM से लेकर राज्यपाल तक संदेह के घेरे में हैं।' 

      • July 5, 2015
      • Published in विविध
      • Krishna Kant :  व्यापमं घोटाले की जांच से जुड़े मेडिकल कॉलेज के डीन भी निपट गए. पत्रकार अक्षय सिंह को कल निपटाया गया था. अब तक देश में जो घोटाले हुआ करते थे उनमें हत्याएं नहीं होती थीं इसलिए वे राष्ट्रवादी नहीं थे.. उनसे भारत की नाक कट रही थी. देश शर्मिंदा हो गया था. राष्ट्र की सोच बड़ी हो इसलिए घोटाला भी बड़ा होना चाहिए. दो चार आरोपियों वाले घोटाले शर्मिंदा कर देते हैं. इसलिए व्यापक तौर पर व्यापमं हुआ है. 2500 आरोपी. 500 फरार 55 केस. 45 हत्याएं. जनता को भी घोटाला सोटाला में टांग न अड़ाने के लिए सबक मिलना चाहिए. मजबूत भारत बनाना है, इसलिए रोज एक हत्या. इस तरह रोज एक प्राण की आहुति देने से घोटालों के देवता प्रसन्न होते हैं और राष्ट्र तरक्की करता है.

        देश में अब तक कमबख्त कांग्रेसियों का शासन था. उन्होंने देश को बदनाम किया. उन्होंने न बाजारवाद ठीक से लागू किया, न ही घोटाला ठीक से किया. अडाणी की तरह कांग्रेस एक भी घोटाला नहीं कर सकी कि करोड़ों अरबों पार कर जाओ और लोग टापते रहें. घोटाला का खुला खेल ऐसा फर्रुखाबादी हो कि जिससे भी खतरा महसुसाए, निपटाते जाओ. मजबूत राष्ट्र बनाना था न? मजबूत राष्ट्र कैसे बनता है? ऐसे कि प्रधानसेवक नौटंकी करे करता जाए. आलोचना करने वालों को भक्तों की फौज गरियाती जाए. बेटी बचाने का नारा लगाती जाए. बेटियों को गलीज गालियों से नवाजती जाए. लुटेरों की फौज लूटती जाए. लोगों को निपटाती जाए. एक इंदिरा गांधी मजबूत थीं. उनकी मजबूती भी देश पर धब्बा साबित हुई. एक साहेब हैं. वे परधान सेवक बनने से पहले ही देश पर धब्बा साबित हो चुके थे. परंतु लोगों को अच्छे दिन चाहिए थे. गुजरात में 41 प्रतिशत बच्चे भुखमरी के शिकार हैं. लोगों को और अच्छे दिन चाहिए थे. अच्छे दिन आ गए. सेल्फी है. गालियां हैं. हत्याएं हैं, तालियां हैं. सेल्फी सम्राट को माइक मिल जाए तो अभी फेंक फेंक के उलाट देंगे, लेकिन हत्याओं पर ऐसे चुप्पी साधेंगे कि मनमोहन का मौन भी शर्मा जाए. भक्तों! बोलो- भारत माता की जय, वंदे मातरम, नमो व्यापमं.

      andip Naik : जबलपुर मेडिकल कॉलेज के दूसरे डीन है डा अरुण शर्मा जिनकी रहस्यमय ढंग से अभी मृत्यु हुई. पहली मौत डा साकल्ले की हुई थी. अजीब देश और व्यवस्थाएं है जिस प्रदेश के लोग एक के बाद एक मर रहे हो वहाँ समूची न्यायपालिका, सुप्रीम कोर्ट, मानव अधिकार आयोग और प्रणव मुखर्जी जैसे विद्वान् राष्ट्रपति की चुप्पी आश्चर्यजनक नही लगती? और ऊपर से 45 मौतों के बाद मुख्यमंत्री बने रहना कैसे किसी लोकतांत्रिक पद पर बैठे सूबे के सरदार को अच्छा लगता है. मोदी इसलिए चुप है कि वे कांग्रेस द्वारा उठाये मुद्दे के बाद शिवराज को बर्खास्त नही कर रहें क्योकि इससे उनकी साख और अमित शाह की चौकड़ी की किरकिरी हो जायेगी, बिहार चुनावों के मद्देनजर वे इन हत्याओं को बर्दाश्त कर रहे है और मन मोहन से ज्यादा मजबूर है इस समय !!! वसुंधरा, शिवराज और रमनसिंह के दबाव में दुनिया के सबसे बड़े लोकतन्त्र का 56 इंची सीने वाला प्रधानमन्त्री !!! मप्र में भाजपा के बाकी लोगों का जमीर मर गया है, और संघ चुप इसलिए कि सुरेश सोनी जी का नाम भी शामिल ही था, लिहाजा सबसे भली चुप. कैसा देश है, सारा सच सामने है पर कोई कार्यवाही नही. अभी भी आपमें देश भक्ति शेष है? कहाँ है भक्त?

      पत्रकार द्वय कृष्ण कांत और संदीप नाईक के फेसबुक वॉल से.

      इन्हें भी पढ़ें...

      सोशल मीडिया का कोई पत्रकार अगर व्यापमं घोटाले की पड़ताल करने में मरा मिलता तो लोग उसे दलाल कहते!

      xxx

      अक्षय की मौत : टीवी पत्रकारों का संगठन बहुत ज़रूरी है पर ज्यादातर में हिम्मत ही नहीं

      xxx

      कैलाश विजयवर्गीय को इतनी चुल्ल क्यों है व्यापम की मौतों को स्वभाविक या आत्महत्या बताने की?

      xxx

      शिवराज या यमराज: व्यापम घोटाले में CM से लेकर राज्यपाल तक संदेह के घेरे में

      xxx

      व्यापमं घोटाला : पत्रकार के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन की मौत

      xxx

      पत्रकारों ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा- व्यापमं घोटाले और मौतों की सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाते?

      xxx

      '#खूनी_व्यापम' ट्विटर पर टाप ट्रेंडिंग में सबसे उपर, CM शिवराज की भूमिका पर उठे सवाल

      xxx

      निगम बोध घाट पर अक्षय का अंतिम संस्कार, मौत की एसआईटी जांच कराएंगे एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान

      xxx

      अक्षय सिंह की मौत पर वरिष्ठ पत्रकारों की त्वरित प्रतिक्रियाएं

      xxx

      अक्षय की लाश अब भी मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात के आसपास के बीच एंबुलेंस में टहल रही है.. शेम शेम आजतक!



    No comments:

    Post a Comment