Sustain Humanity


Wednesday, July 22, 2015

केप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि है आज Gopal Rathi

केप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि है आज 

Gopal Rathi
------------------------------------------------------
२००२ के राष्ट्रपति चुनाव में ऐ पी जे अब्दुल कलाम के खिलाफ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की सहयोगी ,आज़ाद हिंद फौज की रानी झाँसी रेजिमेंट की केप्टन डॉ॰लक्ष्मी सहगल उम्मीदवार थी .परन्तु भाजपा - कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों ने उनका समर्थन नहीं किया l.कारण सिर्फ इतना था कि ऐपीजे अब्दुल कलाम साहब मुस्लिम थे ,भाजपा गुजरात के दंगो का कलंक धोने के लिए उनका नाम सामने लाई थी, तो कांग्रेस मुस्लिम समुदाय को उनका हित चिन्तक दिखने के नाते उन्हें समर्थन कर रही थी, अंतत:लक्ष्मी सहगल चुनाव हार गई l
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रति निष्ठां दिखाकर फेसबुक पर रात दिन गाँधी को गरियाने वाले तथाकथित राष्ट्रवादी उस समय क्यों चुप थे ?.
पूरा जीवन देश को समर्पित करने वाली यह बहादुर महिला जिंदगी भर एक डाक्टर के रूप मे मरीज़ो का इलाज़ करती रही और अंत मे अपना शरीर भी दान कर गई l.वे आज़ाद भारत में एक किवदंती थी l क्या आपने कभी किसी नेता ,राष्ट्रभक्त ,सामाजिक कार्यकर्त्ता के ऐसे त्यागमय जीवन के बारे में सुना है ? धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के प्रति समर्पित केप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर लाल सलाम l


No comments:

Post a Comment