Sustain Humanity


Sunday, May 22, 2016

23 मई एक्टू के कार्यक्रम की मुख्य मांगें हैं-एक्टू नेता केके बोरा के हमलावरों को गिरफ्तार करो,19 मई को श्रम कार्यालय रूद्रपुर में कामरेड बोरा पर दबंगई करने वाले पुलिस कर्मियों को दंडित करो,सिडकुल में लोकतंत्र की हत्या पर रोक लगा श्रम कानूनों का उल्लंघन बंद करो।


Raja Bahuguna

23 मई एक्टू के कार्यक्रम की मुख्य मांगें हैं-एक्टू नेता केके बोरा के हमलावरों को गिरफ्तार करो,19 मई को श्रम कार्यालय रूद्रपुर में कामरेड बोरा पर दबंगई करने वाले पुलिस कर्मियों को दंडित करो,सिडकुल में लोकतंत्र की हत्या पर रोक लगा श्रम कानूनों का उल्लंघन बंद करो।



Kailash Pandey

23 मई को सभी जगह होगा ऐक्टू के उत्तराखण्ड प्रदेश महामंत्री के. के. बोरा पर हमले का विरोध
हल्द्वानी में सुबह 10 बजे से अम्बेडकर पार्क में होगा विरोध-प्रदर्शन,,,,सभी साथी समय से पहुँचें


ऐक्टू के उत्तराखण्ड प्रदेश महामंत्री कामरेड के. के.बोरा पर कल हुए कातिलाना हमले के ख़िलाफ़ गाँधी पार्क, रुद्रपुर में आंदोलन की रणनीति बनाते विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि। बैठक में 23 मई को ऐक्टू द्वारा राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन के आवाहन का समर्थन करते हुए पूरी ताकत से जुटने का संकल्प लिया गया। बैठक में हमले के आरोपियों की गिरफ़्तारी तक लड़ाई लड़ने का भी संकल्प लिया गया। के.के. बोरा के बाद मजदूर नेता और ऐक्टू के जिला सचिव कामरेड दिनेश तिवारी को भी आज धमकाने की घटना की तीव्र निंदा करते हुए उनकी ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के लिये सिडकुल चौकी में जाने का फैसला लिया गया।



एक्टू के प्रदेश महामंत्री और भाकपा(माले) की उत्तराखंड राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड के.के.बोरा पर कल रुद्रपुर में हुए जानलेवा हमले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्रीनगर(गढ़वाल) में आइसा द्वारा राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया.इस विरोध प्रदर्शन में डी.एस.ओ.के साथी भी शामिल हुए.गौरतलब है कि कामरेड के.के.बोरा पर रुद्रपुर में नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया.मिंडा फैक्ट्री के मजदूरों के संघर्ष की कामरेड बोरा अगुवाई कर रहे हैं.परसों पुलिस ने उन्हें बिना वारंट उठाने और मुकदमे के उठाने की कोशिश की और कल गुंडों ने जान से मारने की कोशिश की
विरोध प्रदर्शन में साथी योगेन्द्र कांडपाल, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अतुल सती,आइसा की नगर अध्यक्ष शिवानी पाण्डेय,अंकित उछोली सुबोध डंगवाल; मनीष रावत ;चन्द्रप्रकाश रौंतियाल; सुभाष पंवार और डीसओ के मुकेश सेमवाल ; परमेंन्द्र पंवार; देवेन शुक्ला ; दीपक जोशी और वैभव चौहान आदि शामिल थे.






--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment