Sustain Humanity


Monday, September 12, 2016

जे एन यु छात्र संघ चुनाव , शुरुआत है ;लेफ्ट राईट सेंटर ब्राह्मणवादी आतंकवाद के अंत की

DrMandhata Singh जन उदय ने भी यही राय जाहिर की है। देखे।।।।।

जे एन यु छात्र संघ चुनाव , शुरुआत है ;लेफ्ट राईट सेंटर ब्राह्मणवादी आतंकवाद के अंत की

जन उदय : वैसे तो इस देश में भाजपा की सरकार का आना ही एक तरफ तो इस देश के दुर्भाग्य की शुरुआत थी दूसरी तरफ यह भी इशारा था की जब जुल्म हद से बढ़ जाए तो समझ लेना चाहिए की इसका भी अंत होगा और एक ने युग की शुरुआत होगी

ब्राह्मणों की सरकार के आते ही देश के खजाने ब्राह्मण बनियों को लूटने के लिए खुले छोड़ दिए गए और सरकारी नीतिया सिर्फ ब्राह्मणों की मदद और सिमृधि के लिए ही बनाई गई , मोदी की सबसे पहली योजा बनारस के घाटो की हालात सुधारने के लिए ५० करोड़ दिए गए फिर स्वच्छ भारत के लिए १२३ करोड़ दिए गए इसके अलावा पूंजीपतियो के कर्ज माफ़ किये गए और उन्हें और कर्ज दिए गए ,

दुसरे क्रम में स्कूल कोलेज का ब्राह्मणीकरण शुरू किया गया और बाबा साहेब के अनुयायियो को ठीक सी तरह प्रताड़ित किया गया जैसे ब्राह्मणों के भगवान् परशुराम ने बौध लोगो के साथ किया गया था , परशुराम ने बौध विहार और मठ तोड़ कर मंदिर बना दिए गए . बौध लोगो को शिक्षा से दूर कर दिया गया इसके बाद लगभग दूसरी तीसरी शताब्दी में वेद , मनुसिमृति गीता आदि ऐसे ग्रन्थ लिख डाले और अपने आपको इन ग्रंथो के माध्यम से सर्वश्रेष्ट खुद ही घोषित कर लिया

रोहित वेमुला , जीशा , डेल्टा मेघवाल बहुजन छात्र ब्राह्मणों के इस आतंक के कारण शहीद हुए है
इसके बाद जगह जगह इन लोगो ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया है की जैसा ये कहते है वैसा खाओ जैसा ये कहते हैं वैसा पहनो और वही सोचो ,

यही कारण रहा है की पुरे देश के बहुजन पुरे तरह आंदोलित हो चुके है और किसी भी तरह इस आतंकवाद को दूर करना चाहते है खत्म करना चाहते है

हाल ही में जे एन यु छात्र संघ चुनाव ने यह साबित कर दिया है की अब देश में भाजपा और संघ जैसे आतंकी संघठनो को बर्दास्त नहीं किया जाएगा और यही कारण है की जे एन यु के इस चुनाव में भाजपा का छात्र संघठन मैदान से बिलकुल साफ़ हो गया है हलांकि इस चुनाव में लेफ्ट पार्टी जीती है लेकिन दुसरे स्थान पर बाप्सा आई है जो बहुजन , आंबेडकर फुले विचारों वाली पार्टी है और इस संघठन की शुरुआत सिर्फ दो वर्ष पहले हुई थी , इस चुनाव की एक और ख़ास बात यह भी है की मात्र चंद वोटो से जीते लेफ्ट ब्राह्मण जो की अपने आप में एक बहुत बड़ा झटका है

जे एन यु जैसी जगह जो देश में ही नहीं पूरी दुनिया में भारत के राजनैतिक चरित्र को दिखाती है उस जगह पर बाबा साहेब वाले लोग बहुत मजबूती से उबरे है और ये देश ही नहीं पूरी दुनिया के लोगो को यह संकेत है की अब देश से लेफ्ट राईट सेंटर वाले ब्रह्मंवाडियो का अंत हो रहा है

देश के बहुजन युवाओं को अब एकजुट हो कर ब्राह्मणवादी आतंकवाद को खत्म करना ही होगा और बाप्सा ने इसकी शुरुआत कर दी और यह भी संकेत है की अब अम्बेडकरवाद चलेगा , मानवतावाद चलेगा , इंसानियत चलेगी , भाईचारा चलेगा , लेकिन ब्राह्मणवाद नहीं चलेगा

No comments:

Post a Comment